जेटली मानहानि मामले में जवाब दाखिल करने में देरी पर केजरीवाल पर पांच हजार रूपये का जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

जेटली मानहानि मामले में जवाब दाखिल करने में देरी पर केजरीवाल पर पांच हजार रूपये का जुर्माना

kejriwal-fined-five-thousand-for-delaying-in-jetley-case
नयी दिल्ली 04 सितंबर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि मामले में जवाब दाखिल करने में देरी करने पर आज पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया । दिल्ली क्रिकेट एवं जिला संघ(डीडीसीए) मामले में श्री केजरीवाल के श्री जेटली पर वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाने पर दस करोड़ रूपये का आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया गया था। इस मुकदमें की सुनवाई के दौरान श्री केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने श्री जेटली को अपमानजनक शब्द कहें थे। श्री जेठमलानी ने न्यायालय में कहा था कि इन शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री के कहने पर किया गया है। श्री जेटली ने इसके बाद दस करोड़ रूपये का एक और मानहानिक का मुकदमा श्री केजरीवाल पर किया था। इसी मामले में जवाब दाखिल करने में देरी करने का दोषी पाये जाने पर उच्च न्यायालय ने पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। इससे पहले न्यायालय में इस मामले की जल्दी सुनवाई के आदेश के खिलाफ मुख्यमंत्री की याचिका 25 अगस्त को खारिज कर दी थी। डीडीसीए अनियमितताओं आरोप के मामले में श्री जेटली ने श्री केजरीवाल के अलावा पार्टी के नेताओं राघव चड्ढा ,दीपक वाजेपयी, कुमार विश्वास, आशुतोष और संजय सिंह पर भी मुकदमा किया है।


कोई टिप्पणी नहीं: