वाराणसी : काशी में बेटियों पर लाठी, गोली ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 सितंबर 2017

वाराणसी : काशी में बेटियों पर लाठी, गोली !

lathicharge-on-girls-in-bhu
वाराणसी .बनारस हिंदू विश्विद्यालय ( बीएचयू ) परिसर में आंदोलन कर रही छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज किया गया गया है,आंसू गैस के साथ रबर की गोलियां भी चलाई गई हैं .लाठीचार्ज से दर्जन भर छात्र छात्राएं घयाल हुए  है .लाठीचार्ज देर रात हुआ और कलेक्टर एसपी की मौजूदगी में हुआ .लाठीचार्ज के बाद छात्र छात्राएं भीतर की तरफ दौड़े तो उन्हें दौड़ा दौड़ा का पीटा गया . लड़कियां भागीं महिला महाविद्यालय के अंदर तो कुछ लोगों ने महिला महाविद्यालय का दरवाजा भी तोड़ दिया. अब पुलिस महिला महाविद्यालय के अंदर भी घुस गयी. लड़कियों को दौड़ाकर पीटा. भागने में जो लड़कियां गिर गयीं, पुलिस ने उनके ऊपर चढ़कर पिटाई की. पुलिस ने लड़कियों को जहां देखा, वहां पीटा. रोचक बात ये जानिए कि महिला पुलिसकर्मी एक भी नहीं. कई छात्राओं ने रोते हुए यह जानकारी दी हैं.   पुलिस बिड़ला हॉस्टल के अंदर घुस गयी है. बिड़ला चौराहे पर लड़कों पर आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलायी जा रही हैं. जवाब में छात्रों का एक गुट पत्थर भी चला चुका है .इस सबके बावजूद छात्राएं फिर गेट पर लौट आई और एसएसपी की गाड़ी को घेर लिया है .वे पूछ रही हैं, "हमें मारा क्यों?" और यह भी कि "अब तो जान देकर रहेंगे." इस बीच बनारस हिंदू विश्विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चंचल ने इस लाठी गोली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है .जो पशु संबंधी कार्यक्रम में तो चले गए पर आंदोलन कर रही छात्राओं से न तो मिले न ही एक शब्द बोला .  


साभार : जनादेश 

कोई टिप्पणी नहीं: