मधुबनी : डी एम ने एस.डी.आर.एफ टीम को सम्मानित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 सितंबर 2017

मधुबनी : डी एम ने एस.डी.आर.एफ टीम को सम्मानित किया

madhubani-dm-honored-sdrf-team
मधुबनी, 20 सितम्बर; जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, द्वारा समाहरणालय स्थित कक्ष में बाढ़ से राहत व बचाव कार्य में उत्कृष्ठ कार्य को लेकर एस.डी.आर.एफ. की टीम को पाग-दोपट्टा और मिथिला पंेटिंग भेट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ठ कार्य के लिए एस.डी.आर.एफ. टीम कमांडर सह निरीक्षक, श्री अजय कुमार सिंह एवं सहायक निरीक्षक श्री मुरारी प्रसाद चैरसिया को पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया। टीम के अन्य सदस्य श्री सत्येन्द्र शर्मा, श्री मोहन कुमार राजेश, श्री विनोद मंडल, श्री कामेश पासवान, श्री निक्कु कुमार सिंह, श्री दिपक कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ बचाव एव राहत कार्य में एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा मधेपुर, विस्फी, जयनगर, लौकही, बेनीपट्टी, मधवापुर प्रखंडो में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत व बचाव कार्य में पुरी तत्परता के साथ सहयोग किया गया। जिसके फलस्वरूप अधिक जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। जिला पदाधिकारी ने कहा कि एस.डी.आर.एफ. की टीम मुख्यालय में स्थायी रूप से तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही लोगों को टीम द्वारा समय-समय पर माॅक ड्रील के माध्यम से आपदा से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तैराकी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यालय स्तर पर जलतंरग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रखंड से 10 से 15 लोगों को चयनित किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जिला भूकंप जोन 5 में है, जो अतिसंवेदनशील है। भूकंप के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा माॅक्र ड्रील के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित विधान पार्षद, श्री सुमन महासेठ ने भी एस.डी.आर.एफ. टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: