मधुबनी : प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत को लेकर जिले में समीक्षा बैठक की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

मधुबनी : प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत को लेकर जिले में समीक्षा बैठक की

madhubani-meeting-minister-prem-kumar
मधुबनी, 04 सितम्बर; मधुबनी जिला के प्रभारी मंत्री श्री प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बाढ़ राहत को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिला के माननीय सांसद/विधायक/विधान पार्षद/राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों और सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। माननीय प्रभारी मंत्री महोदय एवं माननीय विधायको/राजनीतिक दल के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ राहत कार्य में जिला प्रशासन द्वारा किये गये त्वरित कार्यो की प्रशंसा की गई। विधायको एवं प्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगो से मालगुजारी लगान वसूल पर तत्काल रोक लगाने एवं कृषि ऋण की वसूली पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह मंत्री से किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रतिनिधियो को आश्वस्त किया गया कि वे उनकी भावना का कद्र करते हुए उनकी बातों को सरकार के स्तर पर रखने का आश्वासन दिया। अन्य प्रतिनिधियो द्वारा बटाईदारी पर खेती करने वाले किसानो को फसल क्षति का लाभ देने की मांग की गई। माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के स्तर पर इस मुद्दे को वे रखेगे। विधायको द्वारा मखाना उत्पादक किसानो, मत्स्य पालको एवं बागवानी से हुए क्षति का सर्वेक्षण कर पीड़ित किसानो को अनुदान देने का आग्रह किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सर्वेक्षण कर पीड़ित किसानो को अनुदान का लाभ दें। अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओ के सुधार हेतु ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा माननीय विधायको/राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को इन समस्याओं को शीघ्र दुर करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में सांसद झंझारपुर श्री विरेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद श्री सुमन महासेठ, विधायक मधुबनी श्री समीर महासेठ, विधायक राजनगर श्री रामप्रीत पासवान, विधायक खजौली श्री सीताराम यादव, विधायक हरलाखी श्री सुधांशु शेखर, विधायक लौकहा श्री लक्ष्मेश्वर राय, विधायक, फुलपरास श्रीमति गुलजार देवी, जिला परिषद अध्यक्षा, श्रीमति शीला मंडल, सभी दलो के स्थानीय प्रतिनिधि एवं जिले के विभिन्न विभागो के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।  तत्पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा जगतपुर स्थित डी.आर.सी.सी. केन्द्र पर निरीक्षण कर बन रहे ड्राई फूड पैकेट के गुणवत्ता की जांच की एवं पैकेट की गुणवता को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: