मधुबनी : डीएम ने किया सात निश्चय समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 सितंबर 2017

मधुबनी : डीएम ने किया सात निश्चय समीक्षा बैठक

mdhubani-dm-saat-nishchay-meeting
मधुबनी, 25 सितम्बर; जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई।  बैठक में वार सेल के सभी पदाधिकारी यथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यापालक अभियंता, विद्युत, विद्युत परियोजना प्रमंडल मधुबनी, सहायक अभिंयंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, प्रबंधक, डी.आर.सी.सी.,द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी को सात निश्चय की योजनाओ को मिशन मोड में प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन का निर्देश दिया  गया। उन्होने सभी पदाधिकारी को बिहार स्टूडेंट योजना, मुख्यमंत्री निशचय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर बिलजी, हर घर नल का जल-ग्रामीण क्षेत्र, हर घर नल का जल-शहरी क्षेत्र, घर तक पक्की गली - नालियां-ग्रामीण क्षेत्र, घर तक पक्की गली- नालियां-षहरी क्षेत्र, शौचालय निर्माण, घर का सम्मान-ग्रामीण क्षेत्र, शौचालय निर्माण, घर का सम्मान-शहरी क्षेत्र आदि योजनाओं के क्रियान्व्यन  में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारी को दिनांक-03.10.17 तक अपना-अपना प्रतिवेदन जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया  साथ ही बिहार विकास मिशन के वेवसाईट पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं: