भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण के लिए गृहमंत्री से मिलेंगे नंदकिशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण के लिए गृहमंत्री से मिलेंगे नंदकिशोर

nand-kishore-will-meet-road-minister
पटना 03 सितंबर, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। श्री यादव ने आज यहां बताया कि वह गृहमंत्री के अलावा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर बिहार में 557 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। नेपाल के क्षेत्र में बने टू लेन की तरह ही इसे बनाये जाने की योजना है। इससे बिहार के पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले को लाभ होगा। श्री यादव ने कहा कि इन जिलों से होकर गुजरने वाली भारत-नेपाल सीमा सड़क के लिए कुछ स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को इसमें मिलाना पड़ सकता है। साथ ही कुछ बड़े पुल-पुलियों के निर्माण की भी जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री श्री सिंह के साथ मुलाकात में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)की समस्या से जुड़े कुछ प्रमुख विषयों पर सड़क एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी से भी विचार-विमर्श का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस दौरान केन्द्रीय योजनाओं वाली सड़कों के लिए अधिक से अधिक धनराशि की उपलब्ध करवाना के लिए लिए भी वह प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: