सजा के खिलाफ राम रहीम की उच्च न्यायालय में याचिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

सजा के खिलाफ राम रहीम की उच्च न्यायालय में याचिका

petition-in-ram-rahim-high-court-against-punishment
चंडीगढ़, 25 सितम्बर, साध्वी के बलात्कार मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए आज पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। राम रहीम के वकीलों ने दो साध्वियों के बलात्कार के मामले में 28 अगस्त को आये सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई कब होगी, यह सूचीबद्ध नहीं हुआ है। डेरा प्रमुख बलात्कार मामले में फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे बलात्कार के दोनों मामलों में 10-10 वर्ष की सजा हुई है। एक मामले की सजा पूरी होने के बाद दूसरी सजा शुरू होगी। दोषी ठहराये जाने के बाद 25 अगस्त को डेरा समर्थकों की हिंसा में 28 लोग मारे गये थे और 264 घायल हो गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: