सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में पेले से आगे निकले रोनाल्डो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 सितंबर 2017

सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में पेले से आगे निकले रोनाल्डो

ronaldo-beat-pele
पोर्तो, एक सितंबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन गोल की मदद से पुर्तगाल ने विश्व कप यूरोपीय क्वालीफाइंग दौर में ग्रुप बी में फारो आइलैंड्स को 5 . 1 से हराकर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वालों की सूची में पेले को पछाड़ दिया । रोनाल्डो के अब 78 गोल हो गए हैं और वह यूरोप के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले हंगरी के फेरेंक पुस्कास से छह गोल पीछे है । पेले ने ब्राजील के लिये 77 गोल किये थे । सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल ईरान के अली दाइ ने (109) किये हैं जबकि हंगरी के पुस्कास 84 गोल के साथ दूसरे स्थान पर हैं । जापान के कुनिशिगे कामामोतो के 80 और जाम्बिया के गोडफ्रे चितालू के 79 गोल हैं ।ईराक के हुसैन सईद के भी रोनाल्डो के समान 78 गोल हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: