सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर

स्वच्छता से ही सम्पन्न्ता आती है - कलेक्टर

sehore-news
चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर मे शुक्रवार 22 सितम्बर को एक दिवसीय संगोष्ठी ‘संकल्प से सिद्धि’ का उद्घाटन कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा किया गया और कार्यक्रम के सभी संकल्पो पर विद्यार्थियो को मार्ग दर्षन दिया ।  कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने कहा कि गरीबी मुक्त भारत के लिये युवाओं को स्वरोजगारित होकर रोजगार देने का संकल्प लेना है। माताओं और बहनो व स्वंय के सम्मान हेतु स्वच्छता का संकल्प लेना होगा क्योंकि स्वच्छता से ही सम्पन्न्ता आती है। जाति प्रथा को भारत से मुक्त होना है इसके लिये युवाओं को जाति से उपर उठकर देष हित के बारे मे सोचना है भ्रष्टाचार के लिये घ्ूास लेने व देने वाला दोनो जिम्मेदार होते हैं। ‘‘साम्प्रदायिकता से मुक्त भारत होने पर विष्व मे भारत सही मायने में जगतगुुुुरु की भूमिका निभाने मे समर्थ होगा ।  मुख्य वक्ता डाॅ.ए.पी.सिंह,प्राचार्य,सैफिया महाविद्यालय,भोपाल द्वारा बाल्मिकी द्वारा रचित रामायण व बुद्व भगवान की जीवन पर प्रकाष डालते हुुुुए बताया कि संकल्प किस प्रकार सिद्वि तक ले जाता है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये इस संकल्प को सिद्धि तक ले जाना है ।  अध्यक्षीय भाषण में डाॅ. भागचन्द्र जैन, सेवा निवृत्त प्राचार्य, ने नवजवानों को इन नाकारात्मक बुराईयों को दूर करने और स्चच्छ भारत के रुप मे सकारात्मक भारत बनाने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.पुष्पा दुबे, द्वारा अपने स्वागत भाषण में सभी विद्यालय व महाविद्यालय के प्रतिभागियो को  न केवल परिचर्चा मे बोलने के लिये शुभकामनाऐं दी। साथ ही उन्हें सषक्त भारत व श्रेष्ट भारत बनाने के लिए प्रतिबद्धता हेतु संकल्प लेने के लिये प्रेरित किया। संगोष्टि के संचालक डाॅ. अनिल राजपूत द्वारा संगोष्टि कार्यक्रम पर प्रकाष डाला । डाॅ.मीना सक्सेना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय का स्टाॅफ उपस्थित था। 

कोई टिप्पणी नहीं: