मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़, 30 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़, 30 की मौत

stampede-at-mumbai-eliphinstone-station
मुंबई/नयी दिल्ली, 29 सितंबर, मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में आज कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई आैर 30 अन्य घायल हो गये। रेल मंत्रालय के जनसंपर्क महानिदेशक अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण लोग फुट ओवर ब्रिज पर जमा थे और जब वह नीचे उतर रहे थे तो धक्का मुक्की के कारण कई यात्रियों के फिसलने के कारण भगदड़ मच गई। श्री सक्सेना ने कहा कि अभी तक 22 लोगों के मरने और 30 लोगों के घायल होने की आधिकारिक सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर यह घटनी घटी। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे पर गहरा दुख: व्यक्त किया है। श्री कोविंद ने यहां जारी संदेश में कहा “मुंबई में भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हूं। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। श्री मोदी ने ट्वीट किया “मुंबई की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में हैं और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा सभी तरह की सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।’’ रेलवे महाप्रबंधक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्थिति का जायजा लेने के लिए पहले से ही मौके पर मौजूद हैं। रेल मंत्री काे आज मुंबई में रेलवे की नई समय सारिणी की घोषणा करनी थी और अब वह भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेंगे। पश्चिमोत्तर रेलवे की मेडिकल टीम घायलों का इलाज करने के लिए केईएम अस्पताल पहुंच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: