सोनभद्र के आठ विकास खंडों के आठ शिक्षक किए गए सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

सोनभद्र के आठ विकास खंडों के आठ शिक्षक किए गए सम्मानित

  • वर्षारानी समेत आठ शिक्षक किए गए सम्मानित, जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने सम्मान पाने वाले शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने को कहा, ताकि उससे अन्य शिक्षकों को प्रेरणा मिले 


teachers-awarded-sonbhadra
सोनभद्र (सुरेश गांधी ) कलेक्ट्रेक्ट सभागार में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह 2017 का आयोजन किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य, शैक्षणिक वातावरण का निर्माण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रखंड के आठ शिक्षकों को जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चों को अनुशासित बनाएं। बच्चे परिवार में प्रथम शिक्षा प्राप्त करते हैं, इसलिए माताओं की जिम्मेदारी भी कम नहीं। उन्होंने सम्मान पाने वाले शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने को कहा, ताकि उससे अन्य शिक्षकों को प्रेरणा मिले। जिलाधिकारी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे नई शिक्षा पद्धति को अपनाते हुए नए शिक्षा सत्र में बच्चों को पूर्ण मनोयोग से नवाचारों के माध्यम से शिक्षित करें। साथ ही शिक्षा के अच्छे नवाचार देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को आगे भी सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए भी सूची तैयार की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को हिदायत दी है कि वे हर महीने जिले के आठों विकास खण्डों से एक-एक स्कूल का चयन कर उसमें बेहतर तालीम देने वाले अध्यापकों को सम्मानित करें। सम्मानित होने वालों में विकास खण्ड घोरावल के उच्च प्राथमिक विद्यालय, मगरदहां, विकास खण्ड चतरा के प्राथमिक विद्यालय पूरनाकलां, विकास खण्ड नगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरिया, विकास खण्ड चोपन के उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरटिया, विकास खण्ड म्योरपुर के प्राथमिक विद्यालय कनौड़िया, विकास खण्ड दुद्धी के प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा की प्रधानाध्यापिका वर्षारानी जायसवाल व विकास खण्ड बभनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय डूभा के शिक्षक शामिल हैं। सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर विशाल यादव, डिप्टी कलेक्टर अशोक यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मदुसूदन दूबे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, विमला शंकर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थें। 

कोई टिप्पणी नहीं: