नोटबंदी से तीन करोड़ हुये बेरोजगार :शरद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

नोटबंदी से तीन करोड़ हुये बेरोजगार :शरद

three-crores-became-unimployed-due-to-demonetisation
नयी दिल्ली 04 सितम्बर, जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के कारण छोटे उद्योगों के बंद होने से देश में तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गये हैं तथा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत की गिरावट आयी है । श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में नोटबंदी पर आये आंकड़ों के संदर्भ में यह बात कही । उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा का दिन आठ नवम्बर काला दिवस के समान था । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नोटबंदी से अपने किसी भी उद्देश्य को पूरा करने में विफल रही है । यह निर्णय जल्दीबाजी में और बिना तैयारी के लिया गया जिसके कारण न केवल छोटे उद्योग बंद हुये बल्कि बैंकों में रुपये जमा करने के दौरान लाइनों में लगे 120 लोगों की मौत हो गयी , कृषि कार्य बाधित हुये ,असंगठित क्षेत्र के श्रमिक बेरोजगार हो गये तथा लोगों शदियां तक रोकनी पड़ी । उन्होंने कहा कि किसानों की आय 50 से 60 प्रतिशत तथा कृषि विकास दर दो प्रतिशत कम हो गयी है । मोदी सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन नोटबंदी के कारण रियल स्टेट उद्योग में 44 प्रतिशत की गिरावट आयी है और बैंको के रिण देने का स्तर 60 साल में सबसे निचले स्तर पर आ गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं: