मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कल मधुबनी में,प्रशासन ने किया निरिक्षण ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कल मधुबनी में,प्रशासन ने किया निरिक्षण !

tomorow-nitish-in-sarisab-pahi
मधुबनी, 08 सितम्बर; जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक बरनवाल, द्वारा शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम स्थल की तैयारियो का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम हैलीपैड का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात अयाची डीह स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आयोजक मंडल को सारी तैयारियों को आज ही संध्या तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभा स्थल पर निर्धारित रिफ्रेशमेंट कक्ष एवं सभा मंच का निरीक्षण किया गया एवं सभी संबंधित अभियंता, पदाधिकारी एवं आयोजक मंडल को मंच के साज-सज्जा, पंडाल का निर्माण कार्य आदि आज ही संध्या तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेतु लगाये जाने वाले कारकेड का रिहर्सल किया गया एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को ब्रिफिंग करते हुए उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया। सभी स्थलो पर तैयारिया संतोषप्रद पाया गया। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार का दिनांक-09.09.17 को मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड स्थित सरिसवपाही में भ्रमण कार्यक्रम मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम निम्न प्रकार हैः-

11ः10 बजे पूर्वाह्न
पटना से प्रस्थान-सरकारी हेलीकाॅप्टर से
11ः40 बजे पूर्वाह्न
महाराज लक्ष्मेष्वर सिंह महाविद्यालय, सरिसवपाही के प्रांगण निर्मित हैलीपैड पर आगमन। तत्पष्चात सड़क मार्ग द्वारा आयाची डीह के लिए प्रस्थान।
11ः45 बजे पूर्वाह्न
अयाचीडीह आगमन एवं अयाची मिश्र और प्रसव सेविका चमाइन की प्रतिमा का अनावरण।
11ः55 बजे पूर्वाह्न
अयाचीडीह से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान।
12ः01 बजे अपराह्न
उच्च विद्यालय, सरिसवपाही के परिसर में आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेना।
13ः30 बजे अपराह्न
कार्यक्रम स्थल से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान।
13ः35 बजे अपराह्न
महाराज लक्ष्मेष्वर सिंह महाविद्यालय, सरिसवपाही के प्रांगण में निर्मित हैलीपैड पर आगमन एवं हैलीकाॅप्टर द्वारा पटना के लिए प्रस्थान।

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीष कुमार उपरोक्त भ्रमण कार्यक्रम के के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल और हैलीपैड, पहूॅच पथ, सभा मंच, प्रतिमा अनावरण स्थल आदि जगहो पर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किये गये है। बडी संख्या में दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलो की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही बाहरी जिला दरभंगा प्रक्षेत्र से सषस्त्र बल 50, बि.सै.पु-5, पटना से पुरी बैण्ड पार्टी सहित 50, मुजफ्फरपुर जिला से प्रषिक्षु सिपाही 50, समस्तीपुर जिला से प्रषिक्षु सिपाही 50, बेतिया जिला से प्रषिक्षु सिपाही 50,  मोतीहारी जिला से प्रषिक्षु सिपाही 25, एवं मधुबनी जिला बल के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी 400 तथा मधुबनी जिला के 300 चैकीदारो की ड्युटी लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: