देश में जब तक बच्चे सुरक्षित नहीं,चैन से नहीं बैठूंगा : सत्यार्थी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

देश में जब तक बच्चे सुरक्षित नहीं,चैन से नहीं बैठूंगा : सत्यार्थी

unless-the-children-are-safe-in-the-country-i-will-not-sit-still-satyarthi
चेन्नई,13 सितम्बर, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने आज कहा कि तमिलनाडु में बाल यौन शोषण और बाल तस्करी बहुत बड़ी चिंता का विषय है और वह जब तक देश में बच्चे सुरक्षित नहीं हों जाएंगे तब तक वह आराम से नहीं बैठेंगे। मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की उपस्थिति में यहां भारत यात्रा को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक वह बिल्कुल आराम नहीं करेंगे। वह देश में बच्चों के साथ शारीरिक और यौन शोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार देश में बाल यौन अपराध कानून (पोक्सो) के 10 प्रतिशत से ज्यादा मामले मात्र तमिलनाडु में दर्ज किये जाते हैं। वर्ष 2015 में दर्ज किये गये पोक्सो के ज्यादातर मामलों में अपराधी पीड़ित की जान-पहचान का था। भारत यात्रा की शुरुआत का अपना उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि हर घंटे आठ बच्चों का अपहरण और दो बच्चों के साथ बलात्कार हो रहा है। उन्होंने कहा,“ जब भी कोई बच्चा खतरे में होगा, देश खतरे में होगा।” भारत यात्रा का उद्देश्य भारत को बच्चों के लिये फिर से एक सुरक्षित देश बनाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: