विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 सितम्बर

प्रभारी मंत्री आज विदिशा आएंगे 

vidisha map
गृह एवं परिवहन विभाग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सात सितम्बर को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार की प्रातः 10.30 बजे सागर से रवाना होंगे और दोपहर 12.30 बजे विदिशा आएंगे तथा दोपहर एक बजे से ‘‘संकल्प से सिद्वि अभियान’’ के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जालोरी गार्डन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 2.30 भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के मतदाताओं की समस्याओं के निदान हेतु एसडीएम रविशंकर राय को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया है। मतदाता अपनी शिकायते नोड्ल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9425705121 अथवा दूरभाष क्रमांक 07592-233302 पर सम्पर्क कर बता सकते है।


हड्डी एंव जोडरोग उपचार षिविर 10 सितम्बर को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 10 सितम्बर को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो हड्डी के सभी प्रकार के रोगों से पीड.ीत हो, जोडो मेें दर्द रहता हो या घुटनो मे सूजन रहती हो कंधे मे दर्द साइटिका कमर दर्द बाले मरीज  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 10 सितम्बर को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: