विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 सितंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितम्बर

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठकें आज आहूत

गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सोमवार 18 सितम्बर को विदिशा आएंगे और जिला पंचायत में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में पहुंचेगे। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे से तीन बजे तक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है तदानुसार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा कार्ययोजना की समीक्षा तथा अल्पवर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिले की कार्ययोजना की समीक्षा एवं जल उपयोगिता समिति की बैठक आहूत की गई है। 


स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान से लाभांवित होने लगे

vidisha-news
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान और जल रोको जन आंदोलन का क्रियान्वयन जिले में जारी है। उक्त दोनो कार्यक्रमों से आमजन और हितग्राही लाभंावित होने लगे है। रविवार की प्रातः विदिशा बस स्टेण्ड प्रागंण में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई का कार्य किया गया है। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने अपने हाथो से झाडू लगाई  और कचरे के निष्पादन कर आमजनों को प्रेरणा देने का कार्य किया है। रविवार की दोपहर को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण कर अपने हाथो से बोरीबंधान कार्य और शौचालय निर्माण की शुरूआत कराई है। इन सभी के  द्वारा ग्रामीणजनों को स्वच्छता और जल की महत्वता से अवगत कराया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिले में हुई अल्पवर्षा को रेखांकित करते हुए किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वे कम पानी लगने वाली फसलांे के बीज बोए ताकि पानी के अभाव में फसलें प्रभावित ना हों। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर तथा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी सबसे पहले ग्राम धतूरिया मंे पहंुचकर हितग्राही श्री चिरोंजीलाल के घर में बनने वाले शौचालय निर्माण की शुरूआत गडढा खोदकर की गई है। ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही श्री मटरूलाल के द्वारा बनाए गए आवास का भी मौके पर मुआयना किया। आवास की गुणवत्ता देखकर विधायक बोले ऐसे आवास बनने चाहिए। यहां ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं को भी सुना। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम में सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट संचालित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस प्रकार के कार्य सब ग्रामों में हो के निर्देश जिपं के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता को दिए।  ग्राम मानोरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने दूरदर्शन पर प्रसारित टायलेट एक प्रेम कथा को संक्षिप्त रूप में देखा। ग्राम के नाले के पास पहुंचकर इन सभी के द्वारा बोरीबंधान के कार्य की शुरूआत की गई है। वही लोहापिटा व्यवसाय करने वाले श्री नन्ने पिता सीताराम के घर में तथा हितग्राही श्री भगवान सिंह कुशवाह के घर में तथा ग्राम चक्कपाटनी में भी हितग्राही श्री श्याम पिता प्यारेलाल के घर में भी शौचालय निर्माण का कार्य की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह, विदिशा एसडीएम श्री रविशंकर राय, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज वर्मा, जनपद सीईओ श्री केके ओझा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, पंच-सरपंच एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: