एस पी त्यागी समेत नौ के खिलाफ आरोप-पत्र दायर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 सितंबर 2017

एस पी त्यागी समेत नौ के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

vvip-chopper-scam-charge-sheet-filed-against-tyagi-others
नयी दिल्ली, 01 सितम्बर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी समेत नौ आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की अदालत में आज आरोप-पत्र दाखिल किया। जांच एजेंसी ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष आरोप-पत्र दायर किया। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने त्यागी सहित जिन नौ लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है, उनमें पूर्व वायुसेना अध्यक्ष के चचेरे भाई संजीव त्यागी, वकील गौतम खेतान और एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) जे एस गुजराल तथा पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं। पूर्व वायुसेना प्रमुख को गत वर्ष नौ दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 17 दिन बाद ही 26 दिसंबर 2016 को उनकी जमानत मंजूर कर ली गयी। सीबीआई का आरोप है कि त्यागी और दूसरे आरोपियों ने अगस्तावेस्टलैंड मामले में रिश्वत ली थी। इन लोगों ने हेलीकॉप्टर की खरीद में निर्माता को 53 करोड़ डॉलर का ठेका पाने में मदद की थी। भारतीय वायुसेना के संचार बेड़े में इन 12 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दूसरे विशिष्ट व्यक्तियों की सवारी के तौर पर होना था। जांच एजेंसी ने कहा कि कंपनी को रिश्वत लेकर फायदा पहुंचाया गया। यह रिश्वत कई कंपनियों से परामर्श सेवा के नाम पर लिया गया। मामले में आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत 12 मार्च, 2013 को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: