भारत, इटली व्यापार 8.8 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

भारत, इटली व्यापार 8.8 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है : मोदी

India-Italy-business-can-be-more-than-8-billion-dollar
नई दिल्ली 30 अक्टूबर, भारत और इटली के बीच मजबूत संबंधों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 8.8 अरब डॉलर से अधिक होने की संभावना है। मोदी ने भारत की यात्रा पर आए अपने इतावली समकक्ष पाओलो जेंटिलोनी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत और इटली के बीच बहुत अच्छा संबंध है। हमारे बीच मजबूत वाणिज्यिक सहयोग रहा है। भारत और इटली में अपने द्विपक्षीय व्यापार को 8.8 अरब डॉलर से आगे बढ़ाने की क्षमता है।" मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने कई क्षेत्रों में समझौता किया है, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण, अवसंरचना और पर्यटन प्रमुख रूप से शामिल हैं, जहां दोनों देश सहयोग को मजबूत कर सकते हैं तथा उनकी अर्थव्यवस्थाओं में योगदान दे सकते हैं। मोदी ने यह भी कहा कि दोनों ही देश आतंकवाद और साइबर अपराध से निपटने के लिए बचनबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: