कृतज्ञ राष्ट्र ने महात्मा गांधी और शास्त्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

कृतज्ञ राष्ट्र ने महात्मा गांधी और शास्त्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

country-pays-homage-to-gandhi-and-shashtri
 यी दिल्ली 02 अक्टूबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 148 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री कोविंद सुबह यहां राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे और राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि दी। इससे पहले श्रीनायडू और श्री मोदी ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तीनों नेताओं ने महात्मा गांधी की समाधि की परिक्रमा भी की। इस अवसर पर लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबी दुरै और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। राष्ट्रपिता की समाधि स्थल पर एक सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। सभा में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भजन गाए। सर्वधर्म सभा में कई सांसद, गणमान्य व्यक्तियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पाजंलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया। श्री मोदी विजयघाट स्थित शास्त्री जी के समाधि स्थल पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री कोविंद ने शास्त्रीजी की जयंती पर उन्हें नमन किया अौर कहा कि शास्त्रीजी ने युद्धकाल में कुशल नेतृत्व किया था। वह हरित क्रांति के प्रणेता थे। उनका 'जय जवान जय किसान' का नारा आज भी प्रेरणा देता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अौर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शास्त्रीजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांधी जयंती के अवसर देशभर में कार्यक्रम अायोजित किए गए। ये कार्यक्रम देशभक्ति से परिपूर्ण, स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के योगदान को याद करने के अलावा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से संबंधित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: