कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलकर लागू कर रही है मोदी सरकार : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलकर लागू कर रही है मोदी सरकार : राहुल

modi-government-is-changing-the-name-of-the-congress-projects-and-implementing-says-rahul
अमेठी 04 अक्टूबर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार कांग्रेस शासन के दौरान लागू की गयी योजनाओं काे अपना बताकर लागू कर रही है। श्री गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के पास अपनी कोई योजना नहीं है। जनता को भरमाने के लिये कांग्रेस शासन के दौरान लागू की गयी योजनाओं को नाम बदला जा रहा है। इन योजनाओं को कांग्रेस कई वर्षों पहले ला चुकी है। यदि मोदी सरकार काम नहीं कर पा रही है तो कांग्र्रेस से कह दे वह आकर कर देगी तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन यहां पहुचे श्री गांधी आज जगदीशपुर के कठौरा गांव में किसान चौपाल में बोल रहे थे । उन्होने कहा 'नरेंद्र मोदी सरकार कांग्रेस की नीतियों का केवल नाम बदल रही है। उसे लोगों के सामने अपना बताकर पेश किया जा रहा है।” श्री गांधी ने कहा कि सेवा एवं वस्तुकर (जीएसटी) का प्रावधान कांग्रेस ने किया था। कांग्रेस नीत सरकार ने स्पष्ट किया था कि जीएसटी 18 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे 28 प्रतिशत कर दिया है। यह लोगों के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जीएसटी को समझ ही नहीं पायी और इसे लागू कर दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के बाद लाखों कारोबारियों का व्यवसाय बंद हो गया है। इससे बेरोजगारी बढ़ रही है। श्री गांधी ने कहा हर दिन देश में 30 हजार अधिक युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं। भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में सफल नही हो रही है। श्री मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा मेक इन इंडिया की बात कर रही है लेकिन यहां तो सब कुछ मेड इन चाइना है। जनता को मेड इन चाइना से बचना होगा। उन्होने कहा कि मनरेगा और भोजन का अधिकार कांग्रेस की देन है। यह सोचना होगा कि किसान आत्महत्या क्यों कर रहा है। कांग्रेस किसानों के साथ है। उनकी जमीन को नहीं छीनने देंगे। तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पंहुचे श्री गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इससे पहले उनके दौरे पर संसय था। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर श्री गांधी से दौरे में फेरबदल किये जाने का अनुरोध किया था। लेकिन, श्री गांधी तय कार्यक्रम के अनुसार यहां आये।

कोई टिप्पणी नहीं: