कुंदन शाह के निधन पर मोदी,सोनिया ने जताया शोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अक्तूबर 2017

कुंदन शाह के निधन पर मोदी,सोनिया ने जताया शोक


sonia-and-modi-mourns-on-the-death-of-kundan-shah
नयी दिल्ली 07 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कुंदन शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने शोक सन्देश में कहा कि श्री शाह के निधन की खबर से उन्हें बहुत दुख हुआ। अपनी फिल्मों में आम नागरिक के जीवन संघर्ष को हास्य व्यंग्य के जरिये चित्रित करने के लिए वह याद किये जायेंगे। ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा,“दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हूं।” श्रीमती गांधी ने एक संदेश में कहा कि श्री शाह लीक से हटकर फिल्म बनाने वाले फ़िल्मकार के रूप में याद किये जायेंगे। समान्तर फिल्मों के निर्माण में श्री शाह का योगदान उल्लेखनीय है। उनके टी वी धारावाहिकों से युवा पीढ़ी को काफी प्रेरणा मिली है और वह उनके लिए यादगार रहेंगे,मैं उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। श्री शाह का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

कोई टिप्पणी नहीं: