गुजरात में कांग्रेस का जवाब देने की बजाय मखौल उड़ा रही है भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

गुजरात में कांग्रेस का जवाब देने की बजाय मखौल उड़ा रही है भाजपा

bjp-not-answering-congress-in-gujarat
अहमदाबाद 29 नवम्बर, गुजरात विधानसभा चनाव में कांग्रेस पार्टी जिन मुद्दों को उठा रही है राज्य में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी उनका सीधा सीधा जवाब देने की बजाय उसका उपहास उड़ा रही है । दोनों दलों के अब तक के चुनाव प्रचार पर गौर किया जाये तो शुरुअाती दौर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने खास अंदाज में बेरोजगारी , नोटबंदी , वस्तु एवं सेवाकर कानून तथा संसद के शीतकालीन सत्र बुलाने में हो रही देरी , पटेल और अनुसूचित जातियों के मसलों को उठाया । उन्होंने फ्रांस के राफेल विमान सौदे को लेकर भी सवाल खड़े किये। श्री गांधी के सवाल उठाते ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन पर हमले बोलने शुरु कर दिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , वित्त मंत्री अरुण जेटली , रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण , राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने श्री गांधी द्वारा उठाये गये मुद्दों का जवाब तो नहीं दिया उल्टे उनका जमकर मजाक उड़ाया । श्री मोदी ने नोटबंदी को लेकर कांग्रेस की आलोचना पर एक चुनाव सभा में इतना तक कह दिया कि कांग्रेस इस मुद्दे को इस प्रकार से उठा रही है जैसे किसी परिवार में कमाने वाला पुत्र मर गया हो । श्री मोदी ने अपने को गुजरात पुत्र बताते हुए कहा कि क्या इस राज्य के लोग उनका अपमान बर्दाश्त करेंगें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेता , नीति , नीयत अौर जमीन से जुड़ने का संकट है ।

कोई टिप्पणी नहीं: