व्यंग्य : सपने में रावण से वार्तालाप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

व्यंग्य : सपने में रावण से वार्तालाप

मैें स्वप्नदर्शी हूं। इसलिए मैं रोज सपने देखता हूं। मेरे सपने में रोज-ब-रोज कोई न कोई सुंदर नवयुवती दस्तक देती है। मेरी रात अच्छे से कट जाती है। वैसे भी आज का नवयुवक बेरोजगारी में सपनों पर ही तो जिंदा है। कभी कभी डर लगता है कि कई सरकार सपने देखने पर भी टैक्स न लगा दे। खैर ! बात सपनों की चल ही पड़ी है तो एक ताजा वाकया सुनाता हूं। मुलाहिजा गौर फरमाइयेगा ! कल रात को जैसे ही मैं सोया। सोने के बाद जैसे ही मुझे सपना आया तो किसी सुंदर नवयुवती की जगह सपने में रावण को देखकर मैं हक्का-बक्का रह गया।रावण मुझे देखकर जोर-जोर से हंसने लगा। एक लंबी डरावनी ठहाके वाली हंसी के बाद रावण बोला - कैसे हो, वत्स ! मैंने कहा - आई एम फाइन एडं यू ? रावण डांटते हुए बोला - अंग्रेजी नहीं हिन्दी में प्रत्युत्तर दो। मेरी अंग्रेजी थोड़ी वीक है लेकिन, ट्यूश्न चालू है। मैंने कहा - मैं ठीक हूं। आप बताईये ! रावण बोला - मेरा हाजमा खराब है। मैंने कहा - चूर्ण दूं। यहां ईनो लेना पसंद करेंगे ! छह सेकंड में छूट्टी। रावण आक्रोशवश बोला - मेरे हाजमे का इलाज चूर्ण नहीं है, वत्स ! मेरे हाजमे का इलाज केवल तुम ही है। तुम लेखक हो ना ? मैंने डरे-सहमेे हुए कहा - बुरा ही सही लेकिन, लेखक तो हूं। बोलिये मैं आपका क्या इलाज कर सकता हूं। रावण बोला - तुम समझाओ उन लोगों को जो मुझे हर साल जलाते है। जलाने के बाद जश्न मनाते है। क्या वे लोग मुझे जलाने लायक है ? मुझे जलाने का अधिकार या वध करने का हक केवल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को है। ऐसे ऐसे लोग मुझे जला रहे है, जो पुरुषोत्तम तो छोड़ो ठीक से पुरुष भी कहलाने लायक नहीं है। यदि मेरी एक अवगुण ”अहंकार“ के कारण मुझे इतनी बड़ी सजा मिली तो आज के ये नेता को कोरे-कोरे कैसे घूम रहे है ? मैंने तो केवल सीता मैया का अपहरण किया। अपहरण के बाद छुआ तक नहीं। मुझे जलाने वाले अपहरण से कई आगे पहुंच चुके है। क्या उनका वध नहीं होना चाहिए ? तुम लोग हर साल कागज का रावण बनाकर फूंकते हो लेकिन, मन में बैठा मुझसे भी बड़ा रावण तुम्हारा मरता नहीं है। तुम लोग कितना छल करते हो, पाप करते हो, दंभ भरते हो। इतना सब तो मेरे अंदर भी नहीं था। आज मुझे तुम जैसे नीच प्राणियों को देखकर खुद पर गर्व हो रहा है। तुम उन्हें समझाओ, वत्स ! मुझे हर साल नहीं जलाये, पहले खुद का चरित्र राम जैसा बनाये। इतना कहते ही रावण उड़न छू हो गया। रावण के जाने के बाद शांतिपूर्वक मैंने सोचा तो लगा कि रावण बात तो बड़ी सही व गहरी कह गया। हम हर साल रावण दहन के नाम पर केवल रस्म अदायगी ही तो करते है। हमारे देश में साक्षात् सीता जैसी नारियां आज भी सुरक्षित नहीं है। रावण के दस से ज्यादा सिर हो चुके है। हर सरकारी क्षेत्र में एक रावण मौजूद है। जिसे रिश्वत का भोग लगाये बिना काम नहीं होता। कहने को राम का देश है पर रावण ही रावण नजर आते है। रावण ने वत्स कहकर मुझे भी अपना वंशज बना ही लिया। इसलिए रावण का वंशज होते हुए इन इंसानों को समझाना मेरे वश की बात नहीं है। साॅरी, रावण जी ! 



liveaaryaavart dot com

--देवेंद्रराज सुथार--

कोई टिप्पणी नहीं: