राहुल ने कहा: गुजरात में गुजरात माॅडल नहीं मोदी-रूपाणी मॉडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 नवंबर 2017

राहुल ने कहा: गुजरात में गुजरात माॅडल नहीं मोदी-रूपाणी मॉडल

in-gujarat-modi-rupani-model-not-gujarat-model-rahul
दहेगाम (गुजरात), 25 नवंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुजरात के विकास के सत्तारूढ भाजपा के दावे पर एक बार फिर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में गुजरात मॉडल नहीं बल्कि मोदी-रूपाणी मॉडल है जिसके केवल पांच दस उद्योगपतियों की ही परवाह है। श्री गांधी ने अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर के निकट दहेगाम में कहा कि राज्य में आज शिक्षा संस्थानों और स्वास्थ्य सुविधा सभी पर पांच दस उद्योगपतियों का कब्जा है। सारे बंदरगाह एक ही उद्योगपति काे दे दिये गये हैं जिसका नाम आप जानते हैं। यहां जादू दिखा रही सरकार ने जनता का 33 हजार करोड टाटा को नैनो के नाम पर दे दिया। यह पैसा छूमंतर हो गया पर नैनो कही दिखती नहीं। यह गुजरात मॉडल नहीं है, मोदी-रूपाणी मॉडल है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल वास्तव में कुछ और है। यह राज्य की शक्ति का उपयोग लोगों के लिए करने वाला मॉडल है। लोगों के पैसे को छीन कर उद्योगपतियों को देने वाला मॉडल नहीं। राज्य की महिला दुग्ध उत्पादकों के डर से न्यूजीलैंड ने यहां दूध भेजने की हिम्मत नहीं की। श्वेत क्रांति करने वाला गुजरात पूरी दुनिया को हिलाने की ताकत रखता है। राज्य को मोदी-रूपाणी मॉडल से कुछ मिलने वाला नहीं।  राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री मोदी जी की तरह अपने मन की बात नहीं करेंगे बल्कि लोगों के मन की बात सुनेंगे। यह सरकार जनता की सरकार होगी, पांच दस उद्योगपतियों की नहीं। सभा के दौरान एक हवाई जहाज के आसमान में गुजरने पर श्री गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसमें भी मोदी जी के दोस्त जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: