झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 नवंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवम्बर

भारतीय जनता पार्टी जिला चिकित्सा प्रकोेष्ठ के सह संयोजक एवं कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला चिकित्सा प्रकोश्ठ के प्रदेष संयोजक डाॅ0 लक्ष्य भारद्वाज के निर्देष पर भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा भाजपा चिकित्सा प्रकोश्ठ के जिला संयोजक डाॅ0 संतोश नायक से विचार विमर्ष करने के पष्चात भाजपा जिलाध्यक्ष ने चिकित्सा प्रकोश्ठ के छह जिला संह संयोजक एवं कार्यालय मंत्री मिडिया प्रभारी तथा कार्यकारिणी सदस्यो की आज विधिवत घोशणा कर दी है जो इस प्रकार है-
जिला सह संयोजक डाॅ0 विजय मेरावत झाबुआ, डाॅ0 राकेष धोती पेटलावद, डाॅ0 विषाल पडवाल रानापुर, डाॅ0 हंसराज बडदवाल पिटोल, डाॅ0 संतोश बघेल थांदला, डाॅ0 सुन्दर हाडा कल्याणपुरा चिकित्सा प्रकोश्ठ के मिडिया प्रभारी डाॅ0 नितिन सोनी रहेगे एवं सह मिडिया प्रभारी डाॅ0 मनोज गौर थांदला रहेगे कार्यालय मंत्री डाॅ0 महेन्द्र खतेडिया कल्याणपुरा रहेगे  सह कार्यालय मंत्री डाॅ0 आषुतोश नायक थांदला रहेगे। इसी प्रकार प्रकोश्ठ में 12 डाॅक्टर कार्यकारिणी मे रहेगे। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने दी।

शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर तीन दिवसीय षिविर आज से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा

झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी मंे रातीतलाई स्कूल के समीप स्थित शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तीन दिवसीय आयुर्वेदिक षिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आने वाले षिविरार्थियों को मौसमी बिमारियों ंसे निजात के लिए चिकित्सालय स्टाॅफ द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा उक्त षिविर 28, 29 एवं 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसका समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। षिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीएस को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा अन्य अतिथियों मंे जिला आयुष अधिकारी डाॅ. रमेष भायल, आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मीना भायल एवं ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सफल बनाने की अपील
तीन दिवसीय आयुर्वेदिक षिविर को सफल बनाने की अपील आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प के अजय रामावत, सुधीर कुषवाह, रविराजसिंह राठौर, राजेन्द्र सोनी, वरिष्ठ सदस्य जेएल केलवा, जयंतीलाल राठौर, पं. द्विजेन्द्र व्यास, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, श्रीमती कुंता सोनी, चंचला सोनी, हसुमति परिहार आदि द्वारा समस्त शहरवासी एवं आसपास अंचलों के ग्रामीण रहवासियों से की गई है।

पहली बार हुई मिंडल मे श्रावक श्राविकाओ ंकी बैठक
  • साध्वी श्रीजी आदि ठाणा ने चातुर्मास के बाद किया विहार
  • श्रावक-श्राविकाओं ने दी आत्मीय बिदाई

jhabua news
झाबुआ। धर्म और तपस्या के चार माह तक स्थानीय श्री़ ऋ़षभदेवन बावन जिनालय में पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा के सानिध्य में चातुर्मास सम्पन्न होने के बाद रविवार शाम को शहर मे चातुर्मास के दौरान विराजित पूज्य साध्वी श्री रत्नरेखाश्रीजी, श्री अनुभवद दृष्टा श्रीजी, कल्प दर्षिता श्रीजी आदि ठाणा-3 का बेंड-बाजों के साथ मेघनगर की ओर विहार हुआ। श्री संघ के बडी संख्या में श्रावक श्राविकाओं द्वारा पूज्य साध्वीश्री रत्नरेखाश्रीजी आदि ठाणा को  बिदाई दी गई। निकटवर्ती गा्रम मिंडल में श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय के समीप माध्यमिक स्कूल में पूज्य साध्वी श्रीजी द्वारा पुरातन तीर्थ स्थान रंगपुरा में श्री केषरियानाथजी भगवान एवं अन्य प्रतिमाओं को पुनः मंदिर में स्थापित करने की बात कहीं। जिस पर समस्त श्रावक-श्राविकाओं ने सर्वानुमति से रंगपुरा में भगवान श्री केषरियानाथजी के मंदिर, जिसका जिर्णोद्धार होकर पूरी तरह तैयार हो चुका है, पर विधि विधान से झाबुआ बावन जिनालय में लाई गई। भगवान श्री केषरियानाथजी की प्रतिमा को ले जाकर पुनस्र्थापित करने की सर्वानुमति से अनुमोदना की। आयोजित बैठक का संचालन मनोज मेहता ने किया।

महावीर स्वामीजी के बताए मार्गों पर चले
साध्वी श्री रत्नरेखाश्रजी ने अपने संदेष में कहा कि झाबुआ नगर की धर्मधरा पर सेवा, तपस्या एवं धर्म का जो वातावरण निर्मित हुआ है, वह निष्चित ही अन्यों के लिए अनुकरणीय है।ं उन्होने सभी श्रावक श्राविकाओं को भगवान महावीर स्वामीजी के बताएं मार्गो पर चलने तथा उनके संदेषों को आत्मसात करने का आव्हान करते हुए कहा कि सत्य, धर्म, शांति प्रेम, अहिसा, अचैर्य, अपरिग्रह के सिद्धांत को हम आत्मसात करने का संकल्प लेकर धर्म घ्वजा को फहराने में अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर अशोक राठौर, निर्मल मेहता, डाॅ. प्रदीप संघवी, सुभाष कोठारी, पार्षद नरेन्द्र संघवी, तेज प्रकाष कोठारी, मनोहर मोदी, सुरेन्द्र कांठी, सुनिल राठौर, प्रतीक मेहता, हस्तीमल संघवी, सुरेन्द्र सकलेचा, हितेष कांठी, निलेष लोढा, बाबुलाल कोठारी, अषोक जैन, शषांांक संघवी, कुलदीप राठौर, यतिन्द्र राठौर, निखिल सेठिया सहित सैकड़ो की संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थी। अंत मंे भोजन की व्यवस्था अषोक राठौर परिवार द्वारा की गई।

शासकीय कार्यालयो एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आज संविधान दिवस मनाया गया
  • संविधान की उद्देशिका पढी गई, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ । डाॅ.अम्बेडकर द्वारा प्रस्तुत संविधान 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया। अतः शासन के निर्देशानुसार आज 27 नवम्बर 2017 को शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय कार्यालय/शिक्षण संस्थाओं में भारत के संविधान की उद्देशिका पढी गई। शिक्षण संस्थाओं में संविधान की जागरूकता हेतु निबन्ध/वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। संविधान दिवस के इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्री एसपीएस चैहान, एसी ट्रायबल श्री गणेश भाभर, एसडीएम श्री के.सी. परते, सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के शासकीय कार्यालयों के शासकीय सेवकों ने एकत्रित होकर संविधान की उद्देशिका को पढ़ा।

भारत का संविधान उद्देशिका
हम भारत के लोग, भारत को एक {संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य} बनाने के लिएतथा उसके समस्त नागरिको कोः सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समताप्राप्त कराने के लिए,तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और {राष्ट्र की एकता और अखंडता} सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख26 नवम्बर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

यूडाईस साफ्टवेयर में डाटा इन्ट्री के संबंध में कार्यशाला 28 नवम्बर को

झाबुआ । जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने बताया कि राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों की जानकारी भारत शासन द्वारा निर्धारित यूडाईस डी.सी.एफ. के माध्यम से एकत्रित कर जिला स्तर पर साॅफ्टवेयर में प्रविष्टि की जाती है। इस यूडाईस डाटा के माध्यम से जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में नामांकन, शिक्षक, अधोसंरचना तथा परीक्षा फल इत्यादि से संबंधित जानकारीयाॅ प्राप्त की जाती है। यूडाईस डाटा के माध्यम से ही मुख्य सूचकांक यथा सकल नामांकन अनुपात ;ळम्त्द्धए विद्यार्थी अध्यापन कक्ष अनुपात ;ैब्त्द्धए विद्यार्थी शिक्षक अनुपात ;च्ज्त्द्ध इत्यादि की गणना की जाती है। जिले के लिए हाई स्कूल एवं हायरसेेकेण्डरी स्कूलों के भवन निर्माण, बाउंड्रीवाल इत्यादि के लिए भी स्वीकृति हेतु यह जानकारी उपयोग की जाती है। शिक्षा संबंधी विशेष सूचकांकों को दृष्टिगत रखकर जिला एवं राज्य स्तर की वार्षिक कार्ययोजना के लिए लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं तथा राज्य सरकार एवं भारत सरकार को प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त किया जाता है। इसी के आधार पर बजट प्राप्त किया जाता है इस हेतु प्राचार्यो की कार्यशाला 28 नवंबर को शासकीय हाईस्कूल बुनियादी शाला झाबुआ में रखी गई है। प्राचार्यो से संशोधित डी.सी.एफ की एंट्री प्रोफेशनल फीस पर आॅपरेटर की सेवाऐं प्राप्त कर उनके द्वारा एन्ट्री कराई जाएगी। इस हेतु 02 दिसंबर तक संबंधित फर्मों के माध्यम से आपरेटर के आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किए गए है।

प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय जियोटेग करे
  • पेटलावद में बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ । जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायतो के सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक का आयोजन आज पेटलावद में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने की। बैठक में एसडीएम पेटलावद श्री हर्ष पंचोली, सीईओ जनपद श्री घनघोरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि मनरेगा योजना अंतर्गत जाॅबकार्ड धारी परिवार के संयुक्त बैंक खाते के साथ ही एकल खाते बैंक में खुलवाये एवं बैंक खातों से आधार लिंक का कार्य त्वरित गति से करे, जियो मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यो एवं भवनों के फोटो एप पर दर्ज करे, मजदूरी भुगतान लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासो एवं स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य को जियो टेग करे, ताकि हितग्राहियों को आवास की किश्त एवं शौचालय की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा सके। मनरेगा अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार रजिस्टर संधारित किये जाये। अपने क्षेत्रान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के तहत पेंशन प्रकरण स्वीकृत करे, मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाअन्तर्गत पात्र परिवारो की कन्याओ का विवाह करवाने हेतु प्रस्ताव तैयार करे, मुख्यमंत्री भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पात्र मजदूरो का आॅनलाईन पंजीयन कर उन्हें विभिन्न उपयोजनाओ जैसे विवाह सहायता, प्रसूति सहायता योजना, अन्त्येष्टि योजना, छात्रवृति योजना, मैघावी छात्रवृति योजना, इत्यादि में पात्रतानुसार मजदूरो को लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करे। ग्रामीणजनो को शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित करे एवं जिन लोगो ने शौचालय निर्माण कर लिया है उन्हे शौचालय का उपयोग करने के लिए समझाईश दे। पूरे पेटलावद ब्लाक को दिसम्बर माह में ओडीएफ खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिये जनसहभागिता के साथ कार्य करे।

कोई टिप्पणी नहीं: