कोविंद ने बेलुर मठ का दौरा किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

कोविंद ने बेलुर मठ का दौरा किया

kovind-belur-math-visiting
बेलुर/हावड़ा 29 नवंबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज यहां रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन में स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस और शारदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कोविंद ने आज सुबह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के साथ यहां पहुंचकर विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के बाद स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस और शारदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कोविंद ने रामकृष्ण मठ के प्रमुख और रामकृष्ण मिशन के श्रीमंत स्मरणानंदजी महाराज से बातचीत की। उन्होंने श्री कोविंद को मिशन की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री कोविंद ने मिशन के गरीबी शमन और शैक्षणिक परियोजनाओं में काफी रूचि दिखायी। श्री कोविंद को मठ में प्रसाद भी दिया गया। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय पहुंचने से पहले राष्ट्रपति ने मध्य कोलकाता के जोरासांको ठाकुर बाड़ी पहुंचकर राष्ट्रगान के रचयिता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और यहां अधिकारियों से बातचीत की।  उन्होंने भवानीपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पैतृक घर का भी दौरा किया अौर कोलकाता में बोस इंस्टिट्यूट के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने आचार्य जगदीश चंद्र बोस द्वारा स्थापित बोस अनुसंधान संस्थान के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: