मधुबनी : राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 नवंबर 2017

मधुबनी : राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन

madhubani-dm-took-meeting
मधुबनी, 27 नवंबर, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष मे राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता ,सदर, मधुबनी को रहिका और पंडौल प्रखंड के जमाबंदी कम्प्यूटराईजेशन एवं सत्यापन की निगरानी करने का निर्देश दिया। तथा सभी अंचल अधिकारी को प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर कम्प्यूटराईजेशन कार्य का सत्यापन करने का निदेष दिया। उन्होने सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता को कैंप में बराबर जाकर सत्यापन कार्य की निगरानी करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी के अनुरोध पर लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान से अलग रखने का निदेष दिया गया। तथा राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक को भी इस ंअभियान से अलग रखने का निदेष दिया। उन्होने कहा कि अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जमाबंदी सत्यापन का कैंप लगने वाले पंचायत मे ही स्वच्छता से संबंधित प्रचार-प्रसार भी करें। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी से पर्चा बांटने, सरकारी योजनाओं से संबंधित भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाने आदि कार्यों की भी समीक्षा की गयी। उन्होनें झंझारपुर अंचल अधिकारी को सरकारी जमीन को चिन्हित करने एवं उसकी बिस्तृत जानकारी  देने का निदेष दिया। अंचल अधिकारी,पंडौल को एन0एच0 से सटे लगभग 2 एकड़ के प्लांट सरकारी/लीज पर शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को प्रत्येक माह में कम-से-कम एक या दो अतिक्रमण के मामले में निष्चित रूप से कार्रवाई करने का निदेष दिया। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को थाना दिवस मनाने एवं एवं बड़े अतिक्रमण के मामले में थानाध्यक्ष से समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने अंचल क्षेत्र के सरकारी जमीन का विस्तृत ब्योरा मौजाबार भूमि सुधार उप समाहत्र्ता के माध्यम से देने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सेवाओं के अधिकार के तहत आर0टी0पी0एस0 काउंटर से मिलने वाले सेवाओं दाखिल-खारिज, एल0पी0सी, जाति,आय, आवासीय, ओ0बी0सी0 आदि कार्याे के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें मधेपुर में दाखिल-खारिज के 125 एवं रहिका के 105 लंबित मामले को देख कर नाराजगी व्यक्त किये। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को कार्यालय में पदस्थापित और रिक्त कर्मियों का प्रतिवेदन देने का निदेष दिया। बैठक में श्री दुर्गानदं झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष, वरीय उपसमाहत्र्ता, मधुबनी एवं सभी भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता और अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: