बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद : उदयनारायण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद : उदयनारायण

no-law-and-order-in-bihar-uday-narayan-chaudhary
भागलपपुर 29 नवंबर, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू)के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उनकी पार्टी की ही सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि राज्य में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। श्री चौधरी ने जिले के झंडापुर हरिजन टोला का दौरा कर लौटने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले दिनों इस टोला में हुयी तीन महादलितों की हत्या से आमजन दहशत में हैं। राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं पर अविलंब ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि झंडापुर में मजदूरी करने वाले महादलित परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या एक जघन्य अपराध है। जदयू नेता ने कहा कि इस घटना में दबंगों की संलिप्तता है और इसके कारण वहां के लोग दहशत में हैं। भय के कारण वहां के लोग कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। इस मामले में पुलिस-प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की एकमात्र गवाह घायल लड़की पटना में जीवन-मौत से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को घायल लड़की के इलाज की व्यवस्था किसी निजी अस्पताल अथवा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में करानी चाहिए। साथ ही उसकी सुरक्षा भी होनी चाहिये। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में झंडापुर के महादलित परिवार की सामूहिक हत्या के अलावा खगड़िया के परबत्ती थाना क्षेत्र में चार युवकों की हत्या और उसी जिले के अमसिया गांव के करीब अस्सी परिवारों के घरो में दबंगों द्वारा आग लगाने जैसी घटनाओं से स्पष्ट हो गया है कि पुलिस और प्रशासन अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में घटित इन घटनाओं को देखते हुए सरकार को अपराधियों पर अविलंब लगाम लगानी चाहिए । इसके अलावा पीड़ितों को पुनर्वास और सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को नजरिया बदलने की जरूरत है, तभी अपराध पर लगाम लग सकेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: