म्यामां में अपनी पहली प्रार्थना में पोप ने ‘क्षमा’ की सीख दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

म्यामां में अपनी पहली प्रार्थना में पोप ने ‘क्षमा’ की सीख दी

pope-peace-message-in-yangon
यंगून, 29 नवंबर, पोप फ्रांसिस ने म्यामां में पहली बार कैथोलिक समुदाय की सार्वजनिक प्रार्थना में ‘क्षमा’ की सीख देते हुए लोगों से कहा कि वह उन्हें पहुंचे दुखों के लिए बदला लेने की इच्छा से बचें। बौद्ध बहुलता वाले देश में पोप की यह पहली यात्रा और प्रार्थना सभा है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यंगून के कायाइकसान मैदान में आयोजित इस प्रार्थना सभा में करीब 1,50,000 लोगों ने हिस्सा लिया। कैथेलिक समुदाय के लोगों को अपने स्थानीय चर्च के माध्यम से प्रार्थना सभा स्थल में प्रवेश के लिए आवेदन करना था। सभा में शामिल हुए लोगों में से कई ने पोप से मिलता जुलता परिधान पहना था। प्रार्थना सभा से पहले पोप फ्रांसिस ने अपने विशेष खुले वाहन में पूरे मैदान का चक्कर लगाया और वहां एकत्र लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि पोप ने कहा कि उनके म्यामां आने की वजह देश के 6,60,000 कैथोलिक ईसाई हैं। लेकिन रोहिंग्या मुसलमानों के साथ म्यामां में हो रही ज्यादतियों के कारण पोप की इस धार्मिक यात्रा ने कुछ हद तक राजनीतिक रंग ले लिया है। म्यामां की व्यापारिक राजधानी में जातीय विविधता के रंगारंग उत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के बीच कई महीनों से इसको लेकर उत्साह था। पोप ने म्यामां की नेता आंग सान सू ची और सेना प्रमुख मिन आंग हलियांग से भी निजी मुलाकात की है। देश की राजधानी में मंगलवार को पोप सू ची के साथ सार्वजनिक मंच पर आए थे और उन्होंने भाषण भी दिया था लेकिन रोहिंग्या संकट पर कुछ भी कहने से वह बचते रहे। उन्होंने वहां कहा, 'अधिकारों और न्याय का सम्मान करें।' वहीं सू ची ने कहा कि म्यामां का लक्ष्य सभी लोगों के अधिकारों की रक्षा करना, सहिष्णुता को बढ़ावा देना और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पोप की यह पहली म्यामां यात्रा है जबकि कैथेलिक ईसाई देश में पिछले 500 वर्षों से रह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: