बीएचयू के 13 छात्र निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

बीएचयू के 13 छात्र निलंबित

13-students-of-bhu-suspended
वाराणसी 29 दिसम्बर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 छात्रों को निलंबित कर दिया है। बीएचयू के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने आज यहां बताया कि कल रात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार (एकेडमी) द्वारा छात्रों के निलंबन संबंधी एक आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्नात्कोत्तर कक्षा के छात्र गौरव कुमार एवं प्रवीण राय, स्नातक कक्षा के शुभम तिवारी, बिट्टू कुमार सिंह, गुलाम सरवर, गौरव कुमार, अभिजीत मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह, सौरभ राय, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सत्यम राय, हिमांशु प्रभाकर और दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का छात्र धीरज सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन छात्रों पर लंका थाने में गम्भीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों के निपटारा होने तक निलंबन का आदेश लागू रहेगा। गौरतलब है कि गत 20 दिसम्बर को छात्र नेता आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर में इन पर घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। जिसमें एक स्कूली बस में आग लगाने सहित अनेक वाहनों में तोडफोड करना भी शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: