हिमाचल प्रदेश : जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा - जयराम ठाकुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

हिमाचल प्रदेश : जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा - जयराम ठाकुर

Jay ram thakur
जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिला जोरदार जन्मइ सका श्रेय पीएम मोदी, अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती , पूर्व सीएम धूमल और जे पी नड्डा को जाता है। इनकी मेहनत के बूते राज्य में बनी सरकार, जो उम्मीद जनता की, उन पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास. ठाकुर ने सभी को २७ दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया, पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह और कई राज्योंं के सीएम रहेंगे मौजूद. ठाकुर ने कहा कि सरकार को चलाने को जो भी सुझाव होंगे, वे दें और जहां लगे कि गलत हो रहा है तो वह भी सामने आए। जो अच्छा है उसे अच्छा कहा जाए और जो बुरा है, उसे बुरा कहा जाए। उन्होंने सभी से रचनात्मक सहयोग की अपील की। ठाकुर ने कहा कि  उनकी  सरकार में पुराने और नए चेहरे होंगे और इसका समावेश होगा। मंत्रीमंडल के गठन की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था सबसे ऊपर है। हिमाचल में केंद्र की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। पूर्व सरकार ने इसे लागू करने में अपनी पूरी नीयत नहीं दिखाई । केंद्र की योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू करेंगे। ठाकुर ने कहा कि जो रिटायर्ड कर्मचारी सरकार में है, उसे लेकर २७ को फैसला लेंगे। लेकिन यह तय है कि चाय रेड ऐर रिटायर्ड नहिं चलेेंगे। गुड़िया मामले पर कहा कि इसकी जांच चल रही है और जो भी कठोर कार्रवाई करनी होगी, वह की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की चार्ज शीट में कुछ अहम बिंदु हैं, उसकी जांच होगी, लेकिन बदले की भावना से कार्य नहीं किया जाएगा। राज्य की वित्तीय स्थिति खराब है, इसे ठीक करने को प्रभावी कदम उठाएंगे। ठाकुर ने कहा कि दस सीएम के आने का पक्का हो गया है। कहा कि शपथ ग्रहण में कौन कौन शपथ लेंगे, इसका फैसला पार्टी लेगी। कहा कि पर्वतीय राज्यों की समयस्याओं के समाधान के लिये सांझे रूप में काम करेंगे। कहा कि वीआईपी कल्चर को कम करने का पर्यास किया जाएगा। कहा कि हिमाचल में आर्थिक संकट हैं और इसे ठीक करने को कदम उठाएंगे। कहा कि निगम बोर्ड में ज्यादा भार नहीं बढ़ेगा और आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा। कहा कि पिछली सरकार के अंतिम तीन माह के सभी फैसले नई सरकार करेगी । मंत्रिमंडल के गठन के बाद प्रशासनिक फेरबदल किया जाएगा। धर्मशाला का जो मौजूदा स्वरूप है उसे बनाए रखा जाएगा। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल  में पर्यटन की अपार संभावनाएं हें। केंद्र सरकार ने नए एनएच दिये हैं और यह पर्यटन को बढाने में अहम रहेंगे। पर्यटन को बढ़ाने को जितना काम होना चाहिये था वह नहीं हुआ है। स्वास्थ्य को लेकर भी जल्द कदम उठाएंगे। क्या अनिल शर्मा को मंत्री बनाएंगे, इस कहा कि उनपर व्यक्तिगत आरोप नहीं है। ठाकुर ने कहा कि रिटायर्ड को फिर सेवा में रखने का कल्चर प्रोमोट नहीं होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: