बिहार : इण्टर परीक्षा फाॅर्म शुल्क वृद्धि के खिलाफ छात्रों का फूटा आक्रोश, इण्टर कौंसिल पर रोषपूर्ण प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

बिहार : इण्टर परीक्षा फाॅर्म शुल्क वृद्धि के खिलाफ छात्रों का फूटा आक्रोश, इण्टर कौंसिल पर रोषपूर्ण प्रदर्शन

  • मेन गेट का ताला तोड़ते हुए अंदर घुस किया प्रदर्शन ठैम्ठ अध्यक्ष का इण्टर कौंसिल गेट पर किया पुतला दहन 5 छात्रों को कोतवाली थाना ने किया गिरफ्तार ढेर शाम नोटिस देकर रिहा किया।

aisf-protest-on-inter-council-patna
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के बैनर तले दर्जनों छात्रों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मेन गेट का ताला तोड़कर अन्दर घुस सभा किया। ज्ञात हो कि इण्टर परीक्षा फाॅर्म भरने में छात्रों से 1200/- रु॰ वसूला जा रहा है। पिछले साल 900 रु॰ शुल्क था इस बार 300/- रु॰ की बेतहाशा फीस बढ़ोतरी पर छात्र आक्रोशित है। ए॰आई॰वाई॰एफ॰ राज्य परिषद् के आह्वान पर पूरे राज्य मंे बेगूसराय, छपरा, मोतिहारी, मधेपुरा, दरभंगा, पटना में छात्र शुल्क वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतर विरोध किया वहीं आज छात्रों ने मौर्यालोक मंे जुटकर वहाँ से मार्च करते हुए इण्टर कौंसिल पहुंचा जहाँ बी॰एस॰ई॰बी॰  अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला दहन भी किया। छात्र बोर्ड अध्यक्ष से वार्ता की माँग करते हुए गेट पर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों से डिलीगेशन नहीं मिलाने पर छात्र उग्र हो गये और गेट तोड़ते हुए अन्दर कैंपस में पहुँच जोर-जोर से नारा लगा रहे थे परीक्षा फार्म मंे बेतहाशा शुल्क वृद्धि वापस लो, छात्रों से वाता करनी होगी, अवैध वसूली नहीं चलेगा, आदि तभी कोतवाली थाना से बड़े संख्या में पुलिस बल आ पहुँचे और छात्रों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने ले गया गिरफ्तार छात्रों मंे राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार, राज्य पार्षद सदस्य बिट्टू, पटना ला कालेज के छात्र पंकज, महानगर इकाई के अक्षय कुमार, जिनको देर शाम नोटिस देकर रिहा किया गया। सभा की अध्यक्षता महानगर इकाई के छात्र तौसीक आलम ने किया। प्रदर्शन मंे मुख्य रूप से राजीव कुमार, पटना वि॰वि॰ अध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास यादव, कासिब, आदर्श कुमार, आदित्य कुमार, आर्ट कालेज के दशरथ कुमार, आदि दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: