बिहार : खुले में शौच करने के खिलाफ सोना कुमारी मध्य विघालय के विघार्थी सड़क पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 दिसंबर 2017

बिहार : खुले में शौच करने के खिलाफ सोना कुमारी मध्य विघालय के विघार्थी सड़क पर

  • जीवाकर्मी,विघार्थी और शिक्षक जोश में आकर नारा बुलंद किये

bihar-against-open-toilet
हरनौत, (नालन्दा)। यहां की सोना कुमारी मध्य विघालय के शिक्षक और छात्रों से जीवा के कर्मी बातचीत करके स्वच्छता रैली निकाले. विघालय के बच्चे काफी उत्साहित थे. बच्चों की रैली ने लोगों को अहसास कराने में सफल रही. वहीं शिक्षक और जीवा के कुशल कार्यकर्ताओं के द्वारा नेतृत्व भी काबिले तारीफ रही. बता दे कि रैली में शामिल होने वाले विघार्थियों ने स्वरचित नारा भी  बनाये थे. इसमें क्लास सेवेंथ के विघार्थी अव्वल रहे. इसी लिये उत्प्रेरक ने कहा कि इस्ट एण्ड वेस्ट सेवेंथ इज बेस्ट. शिल्पा, मुर्ती नामक बालिका अग्रहणी रहीं. 

रैली में नारा बुलंद किये.सफाई करना मेरा काम
स्वच्छ रहे हमारा गांव।अब शौचालय जाऊंगा
कृमि दूर भगाऊंगा।गांव का हालत कैसा हैं
लोटा लेकर बैठा हैं।जीवा का यही हैं सपना

घर घर में शौचालय हो अपना।लोटा बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो।मम्मी पापा शर्म करो शौचालय का प्रबंध करो। बाहर में शौच नहीं जाना हैं गाँव को निर्मल बनना हैं।आंखों से हटाओ पट्टी खुले में न करों टट्टी।बच्चे-बूढ़े और जवान खुले में शौच से हो जाते परेशान।बेटी दो उस घर में जिस घर में शौचालय हो। कक्षा 5,6,7 और 8 स्वच्छता की रैली में कुल विद्यार्थियों  की संख्या 212.लड़कों की संख्या 74 और लड़कियों की संख्या 138 थीं.सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जीवा की ओर से धन्यवाद् दिया गया। यहां के प्रधानाध्यापक है  अनिल कुमार दत्त।  उन्होंने  कहा कि आपके स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे। वहीं विघार्थियों ने भी वादा किया कि जीवा का अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: