बिहार : जाति और चुनाव का बोलबाला और विकास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

बिहार : जाति और चुनाव का बोलबाला और विकास

cast-and-development-bihar
नालंदा. आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोक कथन है कि जाति और चुनाव का बोलबाला है.इसी हिसाब से कल्याण और विकास कार्य होता है.ऊंच और मध्यवर्गीय जाति बहुल्य जाति की सड़क और नाली पक्कीकरण है.वहीं निम्न जाति बहुल्य टोले में खरंजा लगा दिया जाता है. इस जिले के हरनौत प्रखंड में है बसनीमा पंचायत. इस पंचायत के वार्ड न.13 के वार्ड सदस्य है राकेश कुमार.यह वार्ड अब्बू महम्मदपुर दक्षिणी टोला में पड़ता है.  वार्ड सदस्य राकेश कुमार का कहना है कि यहां के लोग 365  दिनों  के 150 दिन पचानवे नदी से बेहाल हो जाते हैं. चारों तरफ से पानी से घिरे रहने के कारण दक्षिणी टोला टापू बन जाता है. यहां के लोग गत 3 सालों से लगातार आवेदन देकर पुल निर्माण करने की मांग कर रहे थे.जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है.वार्ड सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि पुल निर्माण की स्वीकृति हो गयी है.1 करोड़ 37 लाख रू.से पुल निर्माण होगा.एक से दो दिनों के अंदर कार्य शुरू हो गया. वहीं यहां पर 1 साल से आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हो रहा है जो पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है.महिलाओं का कहना है कि यहां पर न आंगन न ही बाड़ी है, कहे वहीं आंगनबाड़ी है.

कोई टिप्पणी नहीं: