चंद्रपुरा रेल लाईन बंद कर ही कोयला खदानों की आग बुझाई जा सकती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

चंद्रपुरा रेल लाईन बंद कर ही कोयला खदानों की आग बुझाई जा सकती

chandrapura-ril-track-closed-for-mines
धनबाद 08 दिसम्बर, केन्द्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार ने आज कहा कि झारखंड के धनबाद रेल मंडल के बंद हो चुके कुसुंडा से कतरास के बीच चंद्रपुरा रेल लाईन को उखाड़े जाने के बाद ही कोयला खदानों में लगी आग बुझाई जा सकती है। श्री कुमार ने यहां भारतीय खनि विद्यापीठ विश्वविद्यालय (आईएसएम) में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस रेल लाईन को उखाड़े बिना कोयला खदानों में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जानमाल की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल लाईन पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन के दौरान यदि रेलवे ट्रैक धस जाए तो लोगों की जान चली जायेगी। सचिव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि धनबाद-चन्द्रपुरा रेल लाईन पर कुछ दूरी तक ट्रेन परिचालन फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए 13 दिसंबर को नई दिलली में बैठक बुलाई गई है। बैठक में मुख्य सचिव, कोल इंडिया, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), डीजीएमएस और जिला प्रशासन के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में रेल लाईन की वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: