आमंत्रण यात्रा के बहाने शत्रुघ्न और कीर्ति को जोड़ने की कवायद में कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

आमंत्रण यात्रा के बहाने शत्रुघ्न और कीर्ति को जोड़ने की कवायद में कांग्रेस

congress-wants-to-add-shatrughan-kirti
पटना 29 दिसम्बर, बिहार कांग्रेस, पार्टी को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से अगले माह शुरु हो रही ‘आमंत्रण यात्रा ’ के बहाने पुराने साथियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाराज चल रहे सांसद कीर्ति झा आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को जोड़ने की कवायद में जुट गयी है। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने आज यहां बताया कि 19 जनवरी से उनकी पार्टी भूले बिसरे कांग्रेसी साथियों की खोज एवं बुजुर्गों के सम्मान के लिए बिहार में आमंत्रण यात्रा निकालेगी। इस यात्रा की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण से होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी कारणवश पार्टी छोड़कर या फिर अन्य कारणों से अन्य दलों में गये नेताओं को वापस लाये जाने की कोशिश की जायेगी। श्री कादरी ने कहा कि ऐसे नेताओं से किराये के मकान को छोड़कर अपने घर में वापस आने का आग्रह किया जायेगा। सांसद श्री आजाद का परिवार शुरू से ही कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करता रहा है और उनके पिता भागवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे थे। इसी तरह सांसद श्री सिन्हा ने अपने एक बयान में कहा था कि यदि श्रीमती इंदिरा गांधी जीवित होती तो वह आज कांग्रेस में होते। इससे उनका कांग्रेस के प्रति झुकाव दिखता है। उल्लेखनीय है कि श्री सिन्हा और श्री आजाद हाल के दिनों में पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: