श्रीलंका ने प्रदूषण के बहाने विराट को तिहरे शतक से रोका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

श्रीलंका ने प्रदूषण के बहाने विराट को तिहरे शतक से रोका

delhi-pollution-interrupts-india-sri-lanka-test
नयी दिल्ली, 03 दिसंबर, भारत और श्रीलंका के बीच यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में दूसरे दिन रविवार को जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली (243) का रिकॉर्डतोड़ छठा दोहरा शतक देखने को मिला तो वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दूसरे सत्र में बार बार दिल्ली के प्रदूषण को लेकर आपत्ति उठाते हुए अचानक से विवाद पैदा कर दिया।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे सत्र में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के प्रदूषण के कारण बार बार खेल रोके जाने से तंग आकर भारत की पहली पारी सात विकेेट पर 536 रन पर घोषित कर दी। श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 44.3 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत के स्कोर से 405 रन पीछे है।  प्रदूषण की बात उठाकर दूसरे सत्र में तीन-चार बार खेल रूकवाने वाली श्रीलंकाई टीम को उसकी पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा जब दिमुथ करूणारत्ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। पारी के छठे आेवर में इशांत शर्मा ने धनंजय डी सिल्वा (1) को पगबाधा कर दिया। श्रीलंका का दूसरा विकेट 14 के स्कोर गिर गया। दिलरुवान परेरा (42) और एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद57) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।  परेरा को लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पगबाधा किया। मैथ्यूज ने इसके बाद कप्तान दिनेश चांडीमल के साथ शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। मैथ्यूज ने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर लगातार दो छक्के मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट और शिखर धवन ने स्लीप में दो आसान कैच टपकाए वरना श्रीलंका की हालत और ज्यादा खराब हो सकती थी। स्टंप्स के समय मैथ्यूज आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 और चांडीमल तीन चौकों के सहारे 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 56 रन जोड़ दिये।  मैच का दूसरा दिन बड़ा ही दिलचस्प रहा। पहले और आखिरी सत्र में प्रदूषण की कोई शिकायत नहीं हुई लेकिन दूसरे सत्र में सात श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान में उतरे और उन्होंने तीन-चार बार प्रदूषण को लेकर अपनी परेशानी बताते हुए मैच रूकवाया। इसी चक्कर में भारतीय कप्तान विराट की एकाग्रता भंग हुई और वह 243 रन बनाकर पगबाधा हो गए। वरना वह जिस तरह से खेल रहे उससे अपना तिहरा शतक पूरा कर सकते थे।  विराट ने न केवल अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया बल्कि कोटला मैदान पर 62 साल पुराना न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ का नाबाद 230 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विराट ने भारतीय पारी घोषित करने के बाद चायकाल तक के खेल और दिन के बाकी खेल में यह साबित करने की कोशिश की कि प्रदूषण उतनी बड़ी समस्या नहीं है जितना कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इसे बना दिया।  जो श्रीलंकाई खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण करते समय बार बार हांफते नजर आ रहे थे वही खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के समय कोई परेशानी नहीं हुई। विराट के तिहरे शतक के लिए मौजूद दर्शकों ने उनके आउट होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की काफी हूटिंग भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: