बिहार : भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

बिहार : भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

festival-in-bihar-bjp-office
पटना, 18 दिसंबर, गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मिली निर्णायक बढ़त के बाद बिहार के भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। निर्णायक बढ़त मिलते ही सोमवार को भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचे और जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। लोगों ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बिहार के कई जिला मुख्यालयों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिखा। बेगूसराय, सासाराम, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में भी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर पटाखे छोड़े और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुजरात और हिमाचल में जीत का श्रेय जनता के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अध्यक्ष अमित शाह को दिया। उन्होंने कहा, "गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देशवासियों के निरंतर बढ़ते विश्वास और भरोसे का प्रतीक है। पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के कुशल चुनावी प्रबंधन और कार्यकतराओं को एक सूत्र में पिरोने की कला को मतदाताओं ने न केवल स्वीकारा, बल्कि उनकी भावनाओं पर अपनी मंजूरी की मुहर लगाई।" उन्होंने कहा कि देश की जनता एक-एक राज्य से कांग्रेस का सफाया कर प्रधानमंत्री के कांग्रेसमुक्त भारत के संकल्प को साकार कर रही है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति और जातिवाद के आधार पर चुनाव की रणनीति को गुजरात की जनता ने खारिज कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: