अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मैक्स अस्पताल के खिलाफ कडी कार्रवाई : जैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मैक्स अस्पताल के खिलाफ कडी कार्रवाई : जैन

final-report-max-hospital-action-jain
नयी दिल्ली.06 दिसम्बर, दिल्ली सरकार मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नवजात जिंदा बच्चे को मृत बताने के मामले में गठित जांच समिति की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने के उचित कार्रवाई करेगी । स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है । उन्होंने कहा “ प्रारंभिक रिपोर्ट में अस्पताल की गलती का पता चला है ।” श्री जैन ने कहा कि जांच समिति की अंतिम रिपोर्ट दो तीन दिन में मिल जायेगी और रिपोर्ट में यदि अस्पताल की गलती पाई गई तो कडी से कडी कार्रवाई की जायेगी । यह मामला तीस नवम्बर का है जहां अस्पताल में एक महिला ने समय पूर्व जुडवां बच्चों को जन्म दिया था । जुडवां बच्चों में एक लडका और एक लडकी थी । लडकी जन्म के समय ही मर गई और डाक्टरों ने एक घंटे बाद लडके को भी मृत बताकर पालिथीन में लपेट कर परिवार वालों को सौंप दिया । परिवार वाले बच्चे को जब लेकर जा रहे थे तो बच्चे के शरीर में हलचल हुई और उसे पीतमपुरा के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आज उसकी मृत्यु हो गई । श्री जैन ने बताया कि 22 नवम्बर को इस अस्पताल को कुप्रबंधन के लिए नोटिस जारी किया गया था । इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले से जुडे दो डाक्टरों की सेवा समाप्त कर दी थी । पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के ( इरादतन हत्या के प्रयास का मामला) दर्ज किया है ।  उधर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे बच्चे के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है और उन्होंने दोनाें डाक्टरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बच्चे के पिता आशीष कुमार ने शव लेने से इंकार करते हुए कहा “ जब तक दोनों डाक्टरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वह बच्चे का शव नहीं लेंगे”। बच्चे की मां मैक्स अस्पताल में ही भर्ती है । कुमार ने कहा कि जब तक दोनों डाक्टरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वह अपनी पत्नी को अस्पताल से नहीं ले जायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: