पहले अपने गिरेबान में झांके भाजपा : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

पहले अपने गिरेबान में झांके भाजपा : कांग्रेस

first-of-all-bjp-should-do-introspection-congress
नयी दिल्ली 04 दिसम्बर, कांग्रेस पार्टी ने उसके अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के यहां पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संवाददताआें से कहा कि जो भाजपा पूरी तरह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संचालित होती है वह कांग्रेस की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाये इससे बड़ा मजाक और कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का चुनाव कैसे हुआ यह सब जानते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्री गांधी के नामांकन पत्र दाखिल करने पर कहा कि वह पार्टी के प्रिय नेता हैं और वह पार्टी की महान परंपराओं को आगे बढायेंगे। उन्होंने कहा , “ श्रीमती सोनिया गांधी ने 19 वर्ष से पार्टी की सेवा की है और महान परंपराओं को आगे ले जाने की दिशा में यह एक और कदम है। ” राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस पार्टी का आजादी की लड़ाई और लोकतंत्र को मजबूत करने में कोई योगदान नहीं रहा है वह कांग्रेस जैसी पार्टी को लोकतंत्र का पाठ न पढाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई है और गांधी परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे ज्यादा योगदान दिया है। संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि श्री मोदी और उनके पूरे मंत्रिमंडल को राहुल गांधी का ‘फाेबिया’ हो गया है । श्री मोदी पिछले 48 घंटों से श्री गांधी के खिलाफ जिस तरह की ओछी और सस्ती भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट का पता चलता है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी और श्री शाह को कांग्रेस पर सवाल उठाने से पहले यह बताना चाहिए कि वह अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ किस तरह का व्यवहार कर रही है और उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस में वंशवाद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हाे रहा है। वंशवाद में कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं होती । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बाबर के बाद उसके बेटे अकबर और अकबर के बाद शाहजहां तथा शाहजहां के बाद औरंगजेब को शासक की गद्दी मिली इसे वंशवाद कहते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: