फ्लेक्सी-किराया योजना की समीक्षा करेगी रेलवे की समिति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

फ्लेक्सी-किराया योजना की समीक्षा करेगी रेलवे की समिति

flexi-fare-revised-by-railway
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर, रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा फ्लेक्सी-किराया योजना की समीक्षा करने के घोषणा के दो महीनों बाद भारतीय रेल ने इसके लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में कीमतों की समीक्षा करेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा 11 दिसंबर को जारी पत्र के मुताबिक, बोर्ड ने छह सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के सलाहकार रविंद्र गोयल, एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (राजस्व प्रबंधन) मीनाक्षी मलिक , परिवहन अर्थव्यवस्था के प्रोफेसर एस. श्रीराम और दिल्ली के ले मेरिडियन होटल की निदेशक (राजस्व) इति मनी को शामिल किया गया है। यह समिति फ्लेक्सी-किराया प्रणाली की समीक्षा करेगी और 30 दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी। पत्र में कह गया, "यह समिति यात्रियों और रेलवे के हितों को ध्यान में रखते हुए सबसे अच्छा विकल्प सुझाएगी।" गोयल ने 28 सितंबर को कहा था कि जल्द ही फ्लैक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: