भारत विश्व रिकार्ड की बराबरी से एक कदम दूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

भारत विश्व रिकार्ड की बराबरी से एक कदम दूर

india-closed-to-equals-world-record-series-win
नयी दिल्ली, 05 दिसंबर, भारत लगातार नौ सीरीज़ जीतने के आस्ट्रेलिया के विश्व रिकार्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर रह गया है। भारत ने ओपनर शिखर धवन(67) ,कप्तान विराट कोहली(50) और रोहित शर्मा(नाबाद 50) के शानदार अर्धशतकों से अपनी दूसरी पारी मंगलवार को चौथे दिन पांच विकेट पर 246 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत के लिये 410 रन का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुये स्टम्प्स तक अपने तीन विकेट मात्र 31 रन पर खो दिये। श्रीलंका को अभी जीत के लिये 379 रन और बनाने हैं जो उसके लिये बेहद मुश्किल काम बन चुका है और भारत को ऐतिहासिक जीत की सुगंध अभी से आने लगी है। श्रीलंका के गिरे तीन विकेटों में दो विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर और एक विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिया। जडेजा ने ओपनर दिमुथ करूणारत्ने(13) और नाइट वाचमैन सुरंगा लकमल(शून्य) को आउट किया जबकि शमी ने सदीरा समरविक्रमा(पांच) को आउट किया। स्टम्प्स के समय धनंजय डी सिल्वा(13) और एंजेलो मैथ्यूज खाता खोले बिना क्रीज पर थे।  भारत को पहली पारी में 163 रन की बढ़त हासिल हुई थी और उसने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रन पर घोषित कर कोटला टेस्ट को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है। फिरोज़शाह कोटला मैदान में पिछले 30 वर्षाें से अपराजित चल रहा भारत अब लगातार नौ सीरीज़ जीतने के आस्ट्रेलिया के विश्व रिकार्ड की बराबरी से एक कदम दूर है। आस्ट्रेलिया ने 2005 से 2008 तक लगातार नौ सीरीज़ जीतने का विश्व रिकार्ड बनाया था। भारत का सफर 2015 में श्रीलंका को उसी की जमीन पर 2-1 से मात देने के साथ शुरू हुआ था। भारत ने उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से , वेस्टइंडीज को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 3-0 से, इंग्लैंड को 4-0 से , बंगलादेश को 1-0 से, अास्ट्रेलिया को 2-1 से और श्रीलंका को 3-0 से हराया। भारत ने मौजूदा सीरीज़ में श्रीलंका को नागपुर के दूसरे टेस्ट में पारी और 239 रन के रिकार्ड अंतर से मात दी थी और अब कोटला टेस्ट में भी उसने श्रीलंका के सामने बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: