झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 दिसंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर

शहर के वार्ड नंबर 12 में सीसी रोड़ का हुआ भूमिपूजन
  • रहवासियों को मिलेगी कच्चे मार्ग से होने वाली परेषानियों से मुक्ति

jhabua-news
झाबुआ। शहर के वार्ड नंबर 12, गोपाल काॅलोनी में गोपाल मंदिर से शंकर मंदिर जाने वाला मार्ग पिछले कई वर्षों से कच्चा है, जिससे रहवासियों सहित वाहन चालकांे को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त मार्ग पर 2 लाख 50 हजार की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन शनिवार शाम साढ़े 5 बजे सांसद कातिलाल भूरिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार के मुख्य आतिथ्य मंे किया गया। पूजन विधि पं. रूपक त्रिवेदी द्वारा संपन्न करवाई। पश्चात् नारियल बदारकर मुख्य अतिथियों ने गेती चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री भूरिया ने कहा कि यह मार्ग पिछले काफी वर्षों से खस्ताहाल है। सीसी रोड़ बनने से रहवासियों और वाहन चालकों को समस्याओं से निजात मिलेगी। नपा अध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने बताया कि बारिष के दौरान इस मार्ग पर किचड़ एवं गंदगी जमा होने से रहवासी काफी परेषान हो जाते है । अधिक बारिष गिरने पर कई बार मार्ग अवरूद्ध भी हो जाता है। रहवासियों की मांग पर एवं वार्ड पार्षद कु. आयुषी भाबोर के प्रयासों से नपा द्वारा यहां सीसी रोड़ का निर्माण किया जाएगा।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, विरेन्द्र मोदी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, आदिवासी विकास परिषद् जिलाध्यक्ष विजय भाबोर, नाथुभाई ठेकेदार, पार्षद साबिर फिटवेल, रषीद कुरैषी, उषा विवेक येवले, अविनाष डोडियार, अजय सोनी, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, रिंकू रूनवाल के साथ वार्ड के रहवासियों एवं गणमान्य नागरिकों में यषवंतसिंह पंवार, जितेन्द्र शाह, शरद कांठेड़, मनीष शाह, श्रीमती मंजु शाह आदि उपस्थित थी।

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर काॅलेज ग्राउण्ड पर हुआ निःशक्तजनों के खेलकूद एवं विकलांग पुनर्वास केन्द्र में हुआ सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
  • उत्साह और उमंग से दिव्यांगजनों ने भाग लिया

jhabua news
झाबुआ । विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्टर श्री आषीष श्रीवास्ताव के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2017 के अवसर आयोजन किया गया कार्यøम में अमिथि के रूप् में सम्मिकलत थे झाबुआ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा दौलत भावसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति जमना भिड़े, महिला आयोग सखी श्रीमति अर्चना राठौर, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण श्री अषफाक अली सैयद । प्रातः 11 बजे से स्थानीय महाविद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निःषक्तजनों में उत्साह देखा गया प्रातः से ही विभिन्न विकासखण्डों से निःशक्तजनों ने शासकीय महाविद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित निःशक्तजनों के सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी दौड़, निम्बु दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, 50 मीटर, 100 मीटर 200 मीटर दौड़ बैसाखी दौड़ गोला फेंक भाला फेंक, लम्बी एवं उॅची कूद में मुक बधिर, अस्थिबाधित दृष्टिबाधित, एवं मानसिक स्प से निःषक्तजन बड़ी संख्याॅं में महाविद्यालय प्रांगण में पहुॅचेे और बढ़ चढ़ कर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । उपरान्त दोपहर 3.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा झाबुआ में जिला स्तरीय चित्रकला,एकल समूह गायन, एकल समूह नृत्य मोनोएक्टिंग ,इत्यादि ,का आयोजन किया गया जिसमें दिव्रूांग बच्चों ने बड़े उत्साह एवं उमंग से भग लिया और अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों व उपस्थित जनमानस को दाॅंतो तले अंगुलियाॅं दबाने पर मजबुर कर दिया । खेलकूद एवं सांस्कृतिक व सामथ्र्य प्रतियोगिता में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एसन छात्रावास के बालक-बालिका, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय व अषासकीय विद्यालयों के निःषक्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । उक्त समस्त प्रतियोगिताएॅ सम्पन्न करवाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने खेल शिक्षकों की प्राथमिकता से व्यवस्था की थी जिसमें कुलदीप धाबाई, ए एस खान योगेश गुप्ता और नरेष राजपुरोहित ने पुरे मनोयोग से समस्त प्रतियोगिताओं के लिए एक दिवस पूर्व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए मैदान बनाया, और जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र व सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में अरूण महाकुड मयूर  वैंषम्पायन, प्रवीण भाबोर, मुकेष बुन्देला, एलिजाबेथ रावत, सरिता डांेडियार, संगीता परमार, बी एल अहिर, रामसिंह मोहनिया, महेष देवदा की सहायता से खेलकूद प्रतियोगिताए सम्पन्न करवाई । साथ ही सर्व षिक्षा अभियान के जिला समन्वयक एल एन प्रजापति, खण्ड स्त्रोत समन्वयक झाबुआ मानसिंह हटीला, मनीष पंवार, दिलीप जोषी एम आर श्रीमति दीप्ती अग्रवाल, राजेष्वर शरणागत, दीपक साहु, मुबीन खान, सुभाष पाटीदार, इलियास खान एम एस डब्ल्यू विद्याार्थी बच्चुसिह भूरीया, दूलेसिंह मोरी, राकेष डामोर, हंसा भूरीया ने उपस्थित रहकर विषेष सहयोग प्रदान किया । उसके उपरान्त खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी निःषक्तजनों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया, साथ ही अतिथियों ने बच्चें को आषिर्वाद स्वरूप् उद्बोधन दिया कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का रूप है दिव्यांगजनों की सेवा में रत सेवक जनो का सौभाग्य है कि उन्हे इन दिव्य आत्माओं की सेवा करने का सौभग्य प्राप्त हुआ है और आपकी सेवा प्रत्यक्ष रूप से इन बच्चों की प्रस्तुतियों में दृष्टिगोचर हो रही है । बच्चों से पहले उनके षिक्षकों उनके अभिभावकों का   साधुवाद । इस हेतु जिले की समस्त जनपद मुख्यालयों से निःशक्तजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु खण्ड स्त्रोत समन्वयक, एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान एवं विकलांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया । कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह राठौर व प्रवीण भाबोर ने एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय सैयद अषफाक अली ने आभार माना ।

भाजपा रानापुर ग्रामीण मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष ने की

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद रानापुर ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के ग्रामीण मंडल रानापुर के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे- अध्यक्ष - श्री भीमा खडकुई , उपाध्यक्ष - श्री हरसिंह अगेरा,बिरमसिंह ढोल्यावाड, झीतरा वगईबडी, राजू खडकुई, महामंत्री - श्री भारतसिंह ढोल्यावाड, पुनमचंद भूरीमाटी, मंत्री - श्री शेरु डिग्गी,जवला सारसवाट, रिछा छापरखंडा, राधुसिंह ढोल्यावाड, कोषाध्यक्ष - श्री रिछु छापरखंडा, मिडिया प्रभारी- श्री गोरधन परतली, कार्यकारिणी सदस्य - श्री दुलेसिंह ढोल्यावाड, झामा मोहनपुर भुरका, बापु परतली, कालु मोरडुंडिया, अमरसिंह खडकुई, थानु भूतफलिया, नब्बु वगईबडी, नब्बु नाट, अनसिंह वडलीपाडा, बालु खडकुई, रणसिंह वागलावाट, भुरसिंह वगईछोटी, मनसिंह वगईछोटी, वाला वागलावाट, नेमा वगईबडी, रेमसिंह ढोल्यावाड, नंदा मोहनपुरा भूरका, कैलाश भोरकुडिया, कुंवरसिंह टगेरा, कलसिंह परतली, जेराम मोहनपुरा भुरका, ईडा मोहनपुरा भूरका, उक्त जानकारी किसान मिडिया प्रभारी आशिष शर्मा एवं जिला भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीष भावसार द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: