जस्टिस साल्वी बने एनजीटी के कार्यकारी अध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

जस्टिस साल्वी बने एनजीटी के कार्यकारी अध्यक्ष

justice-salve-appointed-executive-president-of-ngt
नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर, केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति यू डी साल्वी को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है, वह अगले आदेश तक न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार का कामकाज संभालेंगे, जो कल ही अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि न्यायमूर्ति साल्वी 13 फरवरी 2018 तक इस पद पर रहेंगे, क्योंकि अध्यक्ष पद के चयन के लिए गठित पांच-सदस्यीय समिति ने अभी तक एक भी बैठक नहीं की है। न्यायमूर्ति साल्वी ने 1977 से वकालत शुरू की। अगस्त 1993 में उन्हें मुंबई में सिटी और एडिशनल सिविल जज नियुक्त किया गया। दस फरवरी 2009 को उन्हें पदोन्नत कर बॉम्बे उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया। वह 14 फरवरी 2013 को एनजीटी के न्यायिक सदस्य बनाए गए। न्यायमूर्ति साल्वी का जन्म 26 फरवरी 1951 को मुंबई के गिरगांव में हुआ था। उन्होंने एमएससी करने के बाद बॉम्बे विश्वविद्यालय से 1976 में एलएलबी की डिग्री हासिल की। उन्होंने ठाणे के एक कॉलेज में अंशकालिक लेक्चरर के रूप में भी काम किया।

कोई टिप्पणी नहीं: