हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाना बंद करे सरकार : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाना बंद करे सरकार : माले

kunal-said-stop-thretening-healt-staff
पटना 8 दिसंबर 2017, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हड़ताली संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों पर उचित कार्रवाई की बजाए बिहार सरकार उन सभी केे कांट्रैक्ट रद्द करने की धमकी दे रही है. यह बेहद निंदनीय है और कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कार्रवाई है. भाकपा-माले ने अपने वक्तव्य में कहा है कि अपनी सेवा के स्थायीकरण और समान काम के लिए समान वेतन आदि की मांग कर रहे एएनएम (आर) सहित अन्य संविदा स्वास्थ्यकर्मियों-पदाधिकारियों को मजबूर होकर हड़ताल में जाना पड़ रहा था, क्योंकि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुनी कर रही है. यदि सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं की थोड़ी भी चिंता होती तो वह हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से वार्ता कर इस गतिरोध को समाप्त करवाती, लेकिन वह उलटे स्वास्थ्यकर्मियों को धमकी दे रही है. सरकार की यह धमकी उकसावे की कार्रवाई है और इससे कर्मचारियों के तेवर को कम नहीं किया जा सकता. बिहार सरकार डरा-धमकाकर व बर्बर दमन ढाकर उनकी आवाज कुचल देने की कोशिश कर रही है. हमारी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और कर्मचारियों के संघर्षों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करती है.

कोई टिप्पणी नहीं: