ओखी तूफान के बहाने मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

ओखी तूफान के बहाने मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

modi-takes-a-jibe-on-cong-on-ockhi-issue
धंधुका (गुजरात), 06 दिसंबर, प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात तक समुद्री तूफान ओखी के नहीं पहुंच पाने की घटना की आड़ लेकर भी आज कांग्रेस पर हमला बोला। श्री मोदी ने आज यहां एक चुनावी सभा में कहा कि तीन दिन से सुना जा रहा था कि तूफान आ रहा है पर कुछ नहीं हुआ। यह गांधी की धरती है यहां अच्छे अच्छे तूफान पहुंचने से पहले ही शांत हो जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस के चुनावी सूत्रवाक्य कांग्रेस आवे छे यानी कांग्रेस आ रही है, पर हमला बाेलते हुए कहा कि जैसे इस तूफान के लिए आवे छे आवे छे आवे छे (आ रहा है, आ रहा है, आर रहा है) की रट लगी थी पर कुछ नहीं आया। ऐसे ही कुछ नहीं आयेगा (कांग्रेस गुजरात में नहीं आयेगी।) यह बनारस से जा चुकी है, उत्तर प्रदेश से चली गयी है। कांग्रेस ने गुजरात में पानी के टैंकरों की दलाली को बढ़ावा दिया था। कन्या शिक्षा को आगे नहीं बढ़ने दिया था। उन्होंने इस मौके पर गुजरात में भाजपा के शासन में पानी, बिजली की उपलब्धता, कन्या शिक्षा आदि के लिए किये गये काम की विस्तार से चर्चा भी की। श्री मोदी ने विधानसभाओं और लोकसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने की एक बार फिर वकालत की। उन्होंने कहा कि इससे खर्च और संसाधन की बचत होगी और आये दिन देश में होते रहने वाले चुनाव से भी मुक्ति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: