ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को नीतीश का करारा जवाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को नीतीश का करारा जवाब

nitish-reply-on-evm
पटना 17 दिसंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मशीन में गड़बड़ी होने की आशंका जताने वालों को करारा जवाब देते हुये आज कहा कि चुनाव में हार से डरे दल ऐसे सवाल उठा रहे हैं। श्री कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्विट में इशारा किया कि कुछ पार्टियां गुजरात विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन को लेकर सवाल उठा रही हैं। यह वैसे दल हैं जो हार के डर से ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप निराधार हैं और वे केवल हार के डर से ऐसा कह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “अब मतदान के अधिकार से कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता है।”  उल्लेखनीय है कई मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इस पर कांग्रेस सहित कई राजनीति दल चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: