राहुल ने भरा कांग्रेस अध्यक्ष पद का पर्चा, निर्विरोध चुनाव पर ‘संस्पेंस’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

राहुल ने भरा कांग्रेस अध्यक्ष पद का पर्चा, निर्विरोध चुनाव पर ‘संस्पेंस’

rahul-files-nomination-for-congress-presidential-post
नयी दिल्ली 04 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन पत्र भरा और इसके साथ ही उनका पार्टी के इस शीर्ष पद चुना जाना तय है लेकिन वह निर्विरोध चुने जाएंगे या नहीं इस पर पार्टी ने अभी ‘संस्पेंस’ बना रखा है । कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव अधिकारी एम रामचंद्रन और चुनाव समिति के सदस्य मधुसूदन मिस्त्री तथा भुवनेश्वर कलीता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरने की समय सीमा समाप्त होने के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नामांकन पत्रों के कुल 89 सेट भरे गये हैं जिनमें 890 प्रतिनिधि प्रस्तावक हैं। एक सेट के लिए दस प्रस्तावक जरूरी होते हैं।  यह पूछे जाने पर कि क्या श्री गांधी के अलावा अन्य किसी ने भी नामांकन भरा है ,श्री मिस्त्री ने सीधा जवाब न देकर कहा कि कल नामांकन पत्रों की जांच हाेने के बाद ही पूरी तस्वीर हो साफ होगी। ऐसा माना जा रहा है कि सभी सेट श्री गांधी के पक्ष में दाखिल किये गये हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: