खुदरा महंगाई 15 महीने के उच्चतम स्तर पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

खुदरा महंगाई 15 महीने के उच्चतम स्तर पर

retail-inflation-rises-to-15-month-high
नयी दिल्ली 12 दिसंबर, खाद्य पदार्थाें विशेषकर फल और सब्जियों की कीमतों में आयी भारी तेजी से इस वर्ष नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गयी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार नवंबर 2016 में 3.63 प्रतिशत रही थी। इस दौरान खाद्य महंगाई भी पिछले वर्ष नवंबर के 2.03 प्रतिशत से बढ़कर 4.42 प्रतिशत पर पहुंच गयी। नवंबर 2017 में सब्जियों की कीमतों में पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में सबसे अधिक 22.48 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गयी है। इसी तरह से फलों की कीमतें भी 6.19 प्रतिशत, अंडा 7.95 प्रतिशत और दूध एवं दुग्ध उत्पादों की कीमतों में 4.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस महीने में अनाज और मांस एवं मछली की कीमतों में 3.27 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है। बयान के अनुसार शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई कुछ नरम रही। शहरी क्षेत्रों में नवंबर में खुदरा महंगाई जहां 4.90 प्रतिशत रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 4.79 प्रतिशत रही।

कोई टिप्पणी नहीं: