बिहार : मोकामा प्रखंड के 15 पंचायतों में स्वच्छता अभियान खत्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

बिहार : मोकामा प्रखंड के 15 पंचायतों में स्वच्छता अभियान खत्म

  • ग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस जीवा द्वारा मोकामा प्रखंड के 15 पंचायतों में स्वच्छता अभियान खत्म कर दिया है. 

swachchta-abhiyan-mokama
अगला चरण सीएम नीतीश कुमार के गृह स्थल नालंदा है. इस जिले के हरनौत और राजगीर प्रखंड में स्वच्छता अभियान चलाना है. इसके आलोक में स्वच्छता अभियान का उद्घाटन हरनौत प्रखंड से किया गया. इसका संचालन बीडीओ देवेद्र कुमार ने किया. जीवा की निदेशक कार्यक्रम  स्वामिनी आदित्यनंद सरस्वती, टॉयलेट यूर्निवर्सिटी के संस्थापक रवींद्र वोरा, हरनौथ प्रखंड की प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, संत जोसेफ स्कूल की सिस्टर टेसी, अलेक्जांडर ऐश्वर्य, ऋतिक जी और बीडीओ देवेंद्र कुमार ने मिलकर स्वच्छता दीप को जलाकर स्वच्छता अभियान को शुरू किया.  ग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस जीवा के द्वारा संचालित  वाश एण्ड व्हील अभियान से जुड़े  साकेत कुमार ने कहा कि बिहार के  नालंदा जिले में स्वच्छता क्रांति का अभियान संचालित है. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि 31 दिसम्बर 2017 तक नालंदा जिला ओडीएफ हो जाएगा. इसको त्वरित जानकारी देने जीवा की टीम  हरनौत पहुंच गयी है. रवींद्र वोरा ने कहा कि नालंदा जिले  दिसम्बर माह में ओडीएफ होगा तो जनवरी माह में जोरदार जश्न संदेश समारोह होगा जिससे शेष 37 जिले भी जल्द से जल्द ओडीएफ हो सके.  हरिजन सेवक संघ की ओर से शांति एवं सेवा के लिए दिया जाने वाला लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और स्वामिनी  अदित्यनंद सरस्वती जी का प्रयास है कि भारत स्वच्छ भारत बन सके. मौके पर स्वामिनी अदित्यनंद ने कहा कि आज भी बच्चे पांच वसंत देख नहीं पाते. जल और मल से उत्पन्न बीमारियों से मर जाते है.इसके आलोक में शौचालय निर्माण करवाने पर बल दिया. मौके पर कठपुतली खेल दिखाया.रंजीत कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक दर्शनीय और  प्रशंसनीय रहा.प्रशंसा व्यक्त करने वालों में प्रदीप प्रियदर्शी,   मंजू डुंगडुंग, अवधेश कुमार वर्मा, पंकज कुमार पांडेय, उदय कुमार समेत साकेत सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सुबोध कुमार, रामरूप मांझी आदि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: